नशे की हालत में इलाज करना सीएचसी चिकित्सक को पड़ गया भारी

765

महराजगंज रायबरेली
सीएचसी चिकित्सक द्वारा गत माह बेटी का इलाज कराने आए पूर्व सभासद से नशे की हालत में अभद्रता करना मंहगा पड़ गया। नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रभात साहू की शिकायत पर सीएमओ ने सीएचसी के चिकित्सक डॉ पी के श्रीवास्तव का तबादला ऊंचाहार सीएचसी कर दिया है। हमेशा विवादों में रहने वाले चिकित्सक के तबादले की सूचना पर कस्बा सहित क्षेत्रीय लोगों ने खुशी जाहिर की है।
बताते चलें कि सीएचसी में तैनाती के बाद से ही चिकित्सक डॉ पी के श्रीवास्तव व विवादों का चोली दामन का साथ रहा है। चिकित्सक के कमीशन की दवा हाथ पर लिखने व फोन पर कमीशन की दवा बताने सहित कई वीडियो वायरल हो चुके हैैं। लेकिन विभागीय अनदेखी होने के चलते डा० पी के श्रीवास्तव बेलगाम होते चले गए। 19 जुलाई की देर शाम बेटी का इलाज कराने आए पूर्व सभासद मो० आसिफ से डाक्टर ने बाहर की दवा मंगाने को कहा, इंकार करने पर डा० पर नशे की हालत में अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए पूर्व सभासद ने लिखित शिकायत सीएचसी अधीक्षक डॉ राधाकृष्णा से की। वहीं कार्यवाही न होने पर दूसरे दिन नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रभात साहू की अगुवाई में दर्जनों व्यापारी व सभासदों का प्रतिनिधि मंडल सीएचसी अधीक्षक से मुलाकात कर विवादित डाक्टर को हटाने की मांग पर अड़ गए। अधीक्षक के कहने पर भाजपा नेता प्रभात साहू ने सीएमओ डॉ वीरेंद्र सिंह से शिकायत करते हुए विवादित चिकित्सक को हटाने की मांग की। शिकायत पर सीएमओ ने जांच कराने के बाद कार्यवाही का आश्वासन दिया था। शुक्रवार को सीएमओ ने आदेश पत्र जारी करते हुए डा० पीके श्रीवास्तव का तबादला ऊंचाहार सीएचसी के लिए कर दिया। मामले में सीएचसी अधीक्षक डा० राधाकृष्णा ने बताया कि शनिवार को सीएमओ का आदेश पत्र आया है चिकित्सक को सीएचसी से जल्द ही रिलीज कर दिया जाएगा। वहीं विवादित चिकित्सक के तबादले की सूचना पर कस्बा सहित क्षेत्रीय लोगों ने खुशी जाहिर की है।

एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleऐहार से उमरामऊ जाने वाली बदहाल सड़क पर ईट रोडा डालकर गढ्ढों को भराया
Next articleआकाशीय बिजली गिरने से मवेशी चरा रहे अधेड़ की मौत