परशदेपुर रायबरेली- डीह ब्लॉक के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डीह में नसबंदी शिविर का आयोजन किया गया शिविर में ऊंचाहार के सर्जन डॉ0 महमूद अख़्तर व उनकी टीम द्वारा कुल 47 केसों की सफलतापूर्वक नसबंदी की गई कैंप में कुल 48 महिलाएं आई थी जिसमें से एक को कुछ चिकित्सीय समस्या होने के कारण नसबंदी नहीं हो सकी बाकी 47 केसों की सफलतापूर्वक नसबंदी सम्पन्न हुई। अधीक्षक डॉक्टर तारिक इकबाल द्वारा बताया गया कि आगामी कैंप 1 जनवरी 2021 को संपन्न होगा जो भी महिलाएं या पुरुष नसबंदी कराने के इच्छुक हैं वह 1 जनवरी को आकर अपनी नसबंदी करवा सकते हैं ब्लॉक नोडल अधिकारी रामबरन रावत द्वारा बताया गया कि महिला नसबंदी पर प्रोत्साहन राशि ₹2000 तथा पुरुष नसबंदी में प्रोत्साहन राशि ₹3000 लाभार्थी को प्रदान किया जाता है तथा उनके सहयोगी को महिला नसबंदी पर ₹300 तथा पुरुष नसबंदी पर ₹400 प्रदान किए जाते हैं।
एडवोकेट शम्शी रिज़वी रिपोर्ट