नसीराबाद नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा रोजा इफ्तार का किया गया आयोजन

323

नसीराबाद (रायबरेली)। नसीराबाद नगर पंचायत अध्यक्ष अनीशा बानो के प्रतिनिधि मोहम्मद हारुन अंसारी की ओर से रोजा इफ्तार का आयोजन किया गया जिसमें मुस्लिम समुदाय के भारी संख्या लोग में उपस्थित रहे इफ्तार से पूर्व उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए मोहम्मद हारुन अंसारी ने कहा कि रोजा केवल भूखा रहने से पूरा नहीं होता यह रमजान का महीना हमें सच्चाई व नेक राह तथा प्यार मोहब्बत का पैगाम देने के साथ-साथ इस बात का एहसास कराता है कि मालिक एक है रोजा हमको इस बात का पैगाम देता है कि हम निवाला मुंह में डालने से पहले इस बात को याद रखें कि हमारा पड़ोसी कहीं भूखा तो नहीं है रोजा इफ्तार के बाद उमर मस्जिद के इमाम हाफिज अब्दुल रईस अंसारी ने नमाज पढ़ाई व मुल्क के अमरोहा मान के लिए दुआ किया इस मौके पर मकसूद अहमद मोहम्मद आबिद मोहम्मद नासिर मोहम्मद आजाद अब्दुल वदूद मोहम्मद साबिर उर्फ मंत्री मोहम्मद निसार मोहम्मद यूनुस मोहम्मद शाकिर सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

अनुज मौर्य /मुस्तकीम अहमद रिपोर्ट

Previous articleपिता के अपहरण के मामले में बेटी काट रही है थाने के चक्कर
Next articleलालगंज कोतवाली पुलिस ने मनाया आतंकवाद विरोध दिवस