नहर की पटरी कटने से बस्ती व फसल हुई जलमग्न

48

डलमऊ मुंशीगंज हाईवे के ऊपर से बह रहा पानी आवागमन बाधित

डलमऊ रायबरेली – डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के पूरे सिकरवारन रायपुर टप्पा हवेली के पास नहर की पटरी कट जाने की वजह से फसलों व आसपास के रिहायशी इलाकों में पानी भर गया पानी का बहाव इतना तेज था कि मुंशीगंज डलमऊ हाईवे के ऊपर से पानी बहने लगा बता दें कि चौधरी चरण सिंह पंप कैनाल से निकली भेला पोशक नहर उफान पर चल रही थी गुरुवार को दोपहर अचानक पूरे सिकरवारन के पास नहर की पटरी लगभग 20 फुट बह गई पटरी बहने की वजह से बगल से निकला डलमऊ मुंशीगंज हाईवे पूरी तरह से जलमग्न हो गया यही नहीं सड़क के किनारे बस्ती पूरी तरह से पानी से लबालब हो गई आसपास के किसानों की फसलें भी जलमग्न हो गई नहर कटने की सूचना जैसे ही रिहायशी इलाकों में पहुंची हड़कंप मच गया किसान अपने खेतों की तरफ भागे तो देखा फसल जलमग्न हो चुकी थी पूरे सिकरवारन रायपुर टप्पा हवेली मधुकरपुर छोटी फुलवारी के आसपास बड़ी मात्रा में पानी जमा हो गया सड़क के ऊपर से तेज बहाव की वजह से आवागमन भी बाधित हो गया घंटों आवागमन बंद रहा फिलहाल नहर विभाग को सूचना मिलते ही नहर को तत्काल बंद कर दिया गया लेकिन नहर में अत्यधिक मात्रा में पानी होने की वजह से आसपास बड़ी मात्रा में पानी भर गया किसान रामविलास शेर बहादुर सुशील यादव राम दुलारे रामप्रसाद ने बताया कि धान की फसल जलमग्न हो कर डूब गई ।

विमल मौर्य रिपोर्ट

Previous articleवन विभाग ने मगरमच्छ को लेकर जारी किए ये निर्देश
Next articleकुर्सी प्रेम ऐसा,तबादला होने के 2 महीने बाद भी नहीं छोड़ रहे युवा कल्याण विभाग के बाबू अपनी कुर्सी