नहीं पहुंचे बीएसए और डीआईओएस, मांगा स्पष्टीकरण

58
निर्वाचन से सम्बन्धित तैयारियों की बैठक करते डीएम संजय कुमार खत्री

रायबरेली। जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार खत्री ने बचत भवन के सभागार में आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 को सकुशल निष्पक्ष निर्भीक रूप से सम्पन्न कराने के लिए अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि निर्वाचन से सम्बन्धित तैयारियों को अभी से दुरूस्त कर लें। आयोग द्वारा दिशा निर्देशों को भली-भांति पढ़ लें। किसी भी निर्वाचन को सम्पन्न कराने के लिए मतदान कर्मचारियों का होना जरूरी होता है। इसके लिए आॅनलाइन मतदान कर्मचारियों का आॅनलाइन डाटा तैयार किया जाना है। कर्मचारी मतदान हेतु आॅनलाइन डाटा बेस को तैयार करने के लिए दिये जा रहे प्रशिक्षण को जान ले तथा कम्प्यूटर आपरेटर के माध्यम से समय से आॅनलाइन डाटा भरवा दें। बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक व बीएसए के न आने पर वरिष्ठ अधिकारी गंभीर दिखें। स्पष्टीकरण प्राप्त कराने के निर्देश दिये। जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिये कि मतदान कार्मिकों का डाटा बेस प्रोफाॅमा को भली-भांति भरें। किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत आती हो तो सहायक निर्वाचन अधिकारी, जिला विज्ञान अधिकारी आदि से सम्पर्क कर सकते हंै। डाटाबेस प्रोफाॅमा मांगी गई सूचना को भली-भांति फीड करवाये महिला कर्मचारी, विकलांग कर्मचारी आदि कोई भी कर्मचारी न छूटे। प्रशिक्षण को मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार, एडीएम डाॅ. राजेश कुमार प्रजापति, एडीएम प्रशासन राम अभिलाष, एडी सूचना प्रमोद कुमार सहित एसडीएम, बीडीओ आदि जनपदीय अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Previous articleगंगा में गंदा पानी देख भडके एसडीएम
Next articleलक्ष्य के हिसाब से प्रगति न होने पर लगी फटकार