तिलोई अमेठी-एक तरफ जहाँ यूपी सरकार ने एक भी प्रवासी मजदूर सड़क पे न दिखे , की गाइड लाइन जारी कर रखी है , वही अभी भी मजदूर ट्रकों पे यात्रा करते नजर अ रहे हैं ।
यूपी सरकार के आदेश के बावजूद प्रवासी मजदूर अपने घरों को जाने के लिए ट्रको पर जाने को मजबूर दिखाई दे रहे हैं ।
और उनकी इस मजबूरी का नाजायज फायदा उठाने में ट्रक ड्राइवर भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे । भेड़ बकरी की तरह बैठा रहे है सवारी ।
इसी तरह का नजारा आज अमेठी के मोहनगंज , जगदीशपुर मार्ग पर देखने को मिला ।जहाँ पर रत्ना गिरी , महाराष्ट्र से 64 प्रवासी मजदूरों को लेकर ट्रक नंबर UP 72 AT 3815 प्रतिव्यक्ति 4000रूपए किराया वसूल कर चला । कुछ दूर जाने पर बार्डर के पास मजदूरों को ड्राइवर द्वारा यह कह कर उतार दिया कि आगे पुलिस है बार्डर पार करके बैठाता हूँ । और रफू चक्कर हो गया । और परेशान यात्रियों का लगभग ढाई लाख का चूना लगा गया ।भूखे प्यासे प्रवासी मजदूर पैदल ही यात्रा करने को मजबूर हो गए ।गोंडा , बस्ती गोरखपुर आदि की लंबी दूरी पैदल ही तय करना शायद उनकी किस्मत में लिख उठा ।
शैलेश सोनी रिपोर्ट