नहीं रुक रहा , ट्रकों से प्रवासी मजदूरों का पलायन बीच रास्ते में मजदूरों को छोड़ कर भगा ट्रक

22

तिलोई अमेठी-एक तरफ जहाँ यूपी सरकार ने एक भी प्रवासी मजदूर सड़क पे न दिखे , की गाइड लाइन जारी कर रखी है , वही अभी भी मजदूर ट्रकों पे यात्रा करते नजर अ रहे हैं ।

यूपी सरकार के आदेश के बावजूद प्रवासी मजदूर अपने घरों को जाने के लिए ट्रको पर जाने को मजबूर दिखाई दे रहे हैं ।
और उनकी इस मजबूरी का नाजायज फायदा उठाने में ट्रक ड्राइवर भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे । भेड़ बकरी की तरह बैठा रहे है सवारी ।
इसी तरह का नजारा आज अमेठी के मोहनगंज , जगदीशपुर मार्ग पर देखने को मिला ।जहाँ पर रत्ना गिरी , महाराष्ट्र से 64 प्रवासी मजदूरों को लेकर ट्रक नंबर UP 72 AT 3815 प्रतिव्यक्ति 4000रूपए किराया वसूल कर चला । कुछ दूर जाने पर बार्डर के पास मजदूरों को ड्राइवर द्वारा यह कह कर उतार दिया कि आगे पुलिस है बार्डर पार करके बैठाता हूँ । और रफू चक्कर हो गया । और परेशान यात्रियों का लगभग ढाई लाख का चूना लगा गया ।भूखे प्यासे प्रवासी मजदूर पैदल ही यात्रा करने को मजबूर हो गए ।गोंडा , बस्ती गोरखपुर आदि की लंबी दूरी पैदल ही तय करना शायद उनकी किस्मत में लिख उठा ।

शैलेश सोनी रिपोर्ट

Previous articleगायत्री गंगा परिवार राजगढ़ के सहयोगी द्वारा पीडित परिवार को पहुँचाई गई राहत सामग्री
Next articleलॉक डाउन का असर लुटेरों पर भी पड़ने लगा भारी,कर डाले ये कांड