नहीं रुक रही पराली जलाने की घटनाएं, जिम्मेदार मौन

116

डलमऊ (रायबरेली)। प्रशासन द्वारा सख्ती के बावजूद भी किसानों द्वारा पराली जलाने की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ली रही हैं लगातार किसान अपने खेतों में पराली जलाते नजर आ रहे हैं किसान खेतों में पराली न जलाएं इसके लिए मंगलवार को उपजिलाधिकारी डलमऊ सविता यादव ने गदागंज थाना में पहुंचकर क्षेत्रीय ग्राम प्रधान व किसानों की बैठक करके पराली न जलाने के लिए निर्देशित किया लेकिन बावजूद इसके किसान अनजान बने हुए हैं और पराली जलाने में लगे हुए हैं क्षेत्र में पराली जलाने की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं ऐसा ही मामला बुधवार को मुराईबाग जगतपुर मुख्य मार्ग पर दुर्गागंज के निकट किसान पराली जलाते नजर आए जबकि प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं लगी पराली जलाने का मामला जब उजागर हुआ तो क्षेत्रीय प्रशासन के हाथ-पैर फूल आए और तब क्षेत्रीय प्रशासन लेखपाल और कानूनगो मौके पर पहुंचकर जल रही पराली को बुझाने का प्रयास किया ।

अनुज मौर्य/विमल मौर्य रिपोर्ट

Previous articleस्वच्छता एवं शिक्षा के प्रति बच्चों को किया गया जागरूक
Next articleपुलिस व वन विभाग की मिलीभगत से हरियाली पर चल रहा है आरा