नाव पलटने से बुजुर्ग की नदी में डूबकर मौत

121

निगोहा : निगोहा के दयालपुर निवासी धीरज सिंह (71 वर्ष) की सोमवार की देर शाम को नदी में डूबने से मौत हो गई। सूत्रों के मुताबिक छोटी नांव ( डोऺगा) से नदी पार कर रहे थे, इसी दौरान यह हादसा हुआ।

लखनऊ के निगोहां थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्रामीणों ने बताया कि दयालपुर निवासी धीरज सिंह भवरेश्वर मंदिर दर्शन के बाद सोमवार की देर शाम को घर वापस आते समय रास्ते में उन्होंने कच्ची शराब पी । वह छोटी नाव से नदी पार करते समय साथ में राममिलन व राममिलन की पत्नी व तीन अज्ञात लोग नाव पर सवार हो गए, लेकिन नाव छोटी होने की वजह से 5 लोगों का भार क्षमता से अधिक था , जिसके चलते नांव का बैलेंस बिगड़ गया और वह पलट गया । नांव पलटते ही बाकी लोग तैर कर बाहर निकल गए । धीरज सिंह पानी से बाहर नहीं निकल सके और नदी में डूब गए धीरज सिंह ने भी कई बार निकलने की कोशिश की पर वह बाहर निकलने में नाकामयाब रहे। बीच में पहुंचने पर सांस उखड़ जाने से वह नदी में डूब गए। वहीं कुछ ग्रामीणों में चर्चा है कि पुलिस को देख कर यह सभी लोग नाव में सवार हो गए थे , और भागने की फिराक में थे, हड़बड़ाहट में नाव का बैलेंस बिगड़ गया और नांव पलट गई जिसके चलते यह सभी लोग डूब गए थे । धीरज सिंह को छोड़कर बाकी सभी तैरकर बाहर निकले और भाग खड़े हुए । ग्रामीणों ने बताया कि धीरज सिंह रोज शराब के लिए यहां आया करते थे वहां पर मौजूद बाकी लोगो के शोर मचाने पर आसपास के लोग एकत्र हो गए। 100 नंबर पर सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची। पुलिस शव को निकालने की कोशिश की लेकिन रात अधिक होने की वजह से शव को नहीं निकाल सकें। ग्रामीणों ने बताया कि दयाल पुर निवासी धीरज सिंह शराब का लती था । जिसकी वजह से वह नदी किनारे शराब पीने के लिए आया जाया करता था । निगोहा थाना प्रभारी जगदीश पांडेय ने बताया कि पुलिस पर लगाए गए आरोप निराधार हैं , हालांकि रंजीत खेड़ा के सई नदी किनारे शराब का कारोबार बड़े पैमाने में होता है जो मिलन घाट के नाम से प्रसिद्ध है । वहीं से धीरज नाव में बैठकर वह घर वापस आ रहा था तभी नांव का बैलेंस बिगड़ गया और नाव पलट गया । बाकी साथ के भागे हुए लोगों की पहचान की जा रही है , जांच पड़ताल जारी है । गोताखोरों की मदद से मंगलवार की सुबह शव को बाहर निकलवाया गया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ।

धीरेन्द्र बहादुर सिंह रिपोर्ट

Previous articleबेखौफ चोरों ने नगदी व लाखों के जेवरात लेकर हुए फरार
Next articleम0गां0इ0 कालेज के अंग्रेजी प्रवक्ता की हृदयगति रुकने से मौत, शिक्षकों में शोक