निगोहां (लखनऊ) । प्राप्त जानकारी के मुताबिक कस्बा निगोहा में पुरानी बाजार के निकट मेराज मोबाइल एंड रेडीमेड शाप की बन्द दुकान के अंदर से एकाएक धुंआ निलकलने लगा , धुंआ निकलता देख कस्बा वासियो ने पहले तो दुकानदार के फोन पर तत्काल सूचना देने की कोशिश की , लेकिन दुकानदार द्वारा फोन न उठाएं जाने के चलते , कस्बा वासियो ने फायर बिग्रेड की गाड़ी , व निगोहा पुलिस को सूचना दी , आग लगने की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस मौके पर जा पहुची और पुलिस की मौजूदगी में कस्बा वासियो ने दुकान का ताला तोड़कर पड़ोसी अंकुर मिश्रा ग्राम प्रधान भगवानगंज के घर मे लगे समर्सिबल पम्प चलवाकर आग पर काबू पाया , और कस्बा वासियो ने राहत की सांस ली , हालांकि दमकल की गाड़ी मौके पर नही पहुची , जिससे कस्बा वासियो में रोष जताया , वही दुकान में आग लगने से दुकान में रखा फर्नीचर , मोबाइल , और कपड़े जलने से दुकानदार का लाखो रुपये का नुकसान हो गया । वही गनिमत रही कि पुलिस और कस्बा वासियो की सूझबूझ से आग पर काबू पाया और अन्य दुकानदारों का नुकसान होने से बच गया , वही आग बुझाने में कस्बा वासियो की सक्रियता का निगोहा थानाध्यक्ष व अन्य पुलिस बल ने सराहना की और बाद में दुकान मालिक को सूचना देकर बुलवाया और उक्त प्रकरण से अवगत करा दिया , वही पुलिस और कस्बा वासियो ने बताया कि आज दिन शुक्रवार है और बाजार की बंदी रहती है इसी के चलते दुकान बंद थी और दुकान के अंदर शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगी है , फिलहाल सभी कस्बा वासियो ने दुकान में आग लगने से हुए दुकानदार के नुकसान पर अफसोस जाहिर किया है । पीड़ित दुकानदार मो० याहया पुत्र मो०जहीर निवासी भगवानपुर ने पुलिस को लिखित प्रार्थना पत्र देकर दुकान में हुए करीब 3 लाख रुपये का नुकसान होने की पुष्टि की है।
धीरेन्द्र बहादुर सिंह रिपोर्ट