निर्माण में हो रही बंदरबांट मानकों को ताक पर रखकर किया जा रहा सड़क का निर्माण

219

शिवगढ़ (रायबरेली)। रायबरेली जिले के शिवगढ़ क्षेत्र में पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दावों की निकाली जा रही हवा। मानकों को ताक पर रखकर किया जा रहा सड़क का निर्माण। विदित हो कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की कमान संभालते ही दावा किया था कि यूपी में सभी निर्माण कार्य गुणवत्ता पूर्ण होंगे। निर्माण कार्यों में अनियमितता पाए जाने पर कार्यदाई संस्था का लाइसेंस रद्द होगा। किंतु शासन की उदासीनता एवं विभागीय अधिकारियों और कार्यदाई संस्था के मध्य बंदरबांट के चलते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गुणवत्ता पूर्ण कार्यों का दावा हवा हवाई साबित हुआ। बताते चलें कि बताते चलें कि रायबरेली जिले शिवगढ़ क्षेत्र में स्थित बैंती-पूरेतिलक सम्पर्क मार्ग संपर्क मार्ग पर करीब 25 वर्ष पूर्व बोल्डर डालकर निर्माण कार्य ठप कर दिया गया था। बरसात के दिनों में मिट्टी बह जाने के कारण पिछले 25 वर्षों से एक दर्जन से अधिक गांवों के लोग सड़क पर नहीं बोल्डरों पर चल कर अपनी मंजिल तय करते थे।बरसात के दिनों में तो वाहनों का आवागमन बिल्कुल ठप हो जाता था, स्कूली बच्चे स्कूल जाना बंद कर देते थे। मीडिया द्वारा लगातार ग्रामीणों की आवाज उठाए जाने के बाद पूर्व एसडीएम एस.सुधाकरन व क्षेत्रीय विधायक रामनरेश रावत के प्रयास से सड़क का निर्माण तो शुरू हो गया किंतु शासन की उदासीनता के चलते मानकों को ताक पर रखकर सड़क का निर्माण किया जा रहा है, कई जगह तो सड़क की मिट्टी साफ तौर पर दिखाई दे रहे हैं जिसको लेकर ग्रामीणों का गुस्सा सातवें आसमान पर है।पूर्व सैनिक सुरेंद्र कुमार वर्मा, शीतला प्रसाद वर्मा,उदयराज, अमित कुमार,धर्मेंद्र कुमार,अचल बहादुर वर्मा राकेश कुमार वर्मा, रामनरेश पासी,राम सिंह,उदयराज,रामअवध वर्मा,अनुज कुमार,नन्हा,मनोज कुमार, बाबूलाल,शीतला सुरेश कुमार,रामसजीवन सहित ग्रामीणों का कहना है कि यदि निर्माण कार्य मानक के अनुरूप ना किया गया तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिकायत करने के साथ ही आंदोलन करेंगे।

क्या कहते हैं जिम्मेदार

निर्माण कार्य बिल्कुल मानक के अनुरूप हो रहा है, मैं हर तरह से जांच के लिए तैयार हूं।

राजीव कुमार वर्मा जेई पीडब्लूडी विभाग

Previous articleपुलिस परिक्षा में नाम न आने से 25 वर्षीय बीटीसी के छात्र ने लगाई फांसी
Next articleनसीराबाद ईओ रहते है अपने कार्यालय से नदारत जनता में आक्रोश