निर्वाचन सम्बन्धित मूलभूत सुविधाओं पर विशेष ध्यान दें अधिकारी : डीएम

76

रायबरेली। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा ने कलेक्ट्रेट के बचत भवन सभागार में निर्वाचन सम्बन्धित बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रभारी अधिकारी निर्वाचन/सहायक प्रभारी अधिकारी निर्वाचन को निर्देश दिये कि वे अपने-अपने कार्यो को दुरूस्त करते हुए उसकी रिर्पोट समय से दे दें। मतदान केन्द्रों पर मूलभूत सुविधाये बिजली, पानी, शौचालय, रैम्प आदि पूरी तरह से दुरूस्त रहें। रैम्प विद्युत कनेक्शन, साफ-सफाई, शौचालय आदि देखकर पांच बिन्दुओं पर अपनी रिर्पोट दे दें। उन्होंने कहा कि ईवीएम प्रभारी पर्याप्त मात्रा में ईवीएम, वीवीपैट, बीयू, सीयू आदि की व्यवस्था को पूरी तरह से समय रहते हुए दुरूस्त रखें।

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा ने निर्देश दिये कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 को सकुशल, निष्पक्ष, निर्भीक व शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए अधिकारी अपने-अपने दायित्वों व कर्तव्यों को भली-भांति समझ कर टीम भावना से कार्य करें। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार को निर्देश दिये कि मास्टर ट्रेनरों को भली-भांति प्रशिक्षण की व्यवस्था करायें। मतदान कार्मिक तथा पीठासीन अधिकारी व सेक्टर मजिस्ट्रेट आदि अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का भली-भांति निरीक्षण कर लें। स्टेश्नरी हेतु कपड़ों के मजबूत थैलों का पुख्ता इन्तेजाम रखें। सेक्टर मजिस्ट्रेट, माइक्रों आव्जर्वर, मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण की व्यवस्था की भी समीक्षा कर लें। क्रिक्टेल बूथों, बल्नेरिबिल्टी बूथों को देख लें, क्षेत्र की संवेदनशीलता को देखते हुए बल्नेरिबिल्टी में कमी लाये। कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनी रहे इसके लिए असामाजिक अराजकतत्वों चिन्हित कर उनके विरूद्ध कार्यवाही करते रहें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार, अपर जिलाधिकारी डा0 राजेश कुमार प्रजापति व राम अभिलाष, एडी सूचना प्रमोद कुमार ने भी निर्वाचन सम्बन्धी महत्वपूर्ण जानकारी दी।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleजब डीएम बन गई प्रा0वि0 की टीचर और बच्चो को सिखाये पहाड़े
Next articleवन विभाग के संरक्षण में कटर माफियाओं की बल्ले-बल्ले