जगतपुर (रायबरेली)। थाना क्षेत्र के गांव निम्बिहा मजरे अलावलपुर के निलम्बित ग्राम प्रधान दयाराम यादव उर्फ राजू बोरा की दबंगई एक बार फिर सामने आई है।
मामला बुधवार दोपहर करीब साढ़े बारह बजे का है।जब निलंबित प्रधान अलावलपुर दयाराम यादव उर्फ राजू बोरा ने बीच चौराहे पर गिरोहबंद होकर कुतुबपुर बिछौरा गांव निवासी सौरभ सिंह पुत्र राकेश सिंह,अनुराग सिंह पुत्र राकेश सिंह, वर्ष,अशोक सिंह उर्फ शनी पुत्र रायबाबू सिंह,निवासी बेही खोर थाना जगतपुर,संजय सिंह निवासी रामनगर व रमेश सिंह पुत्र तेजभान सिंह की पिटाई निलंबित ग्राम प्रधान अलावलपुर ने तब कर दी।बताते है कि सौरभ सिंह व अनुराग सिंह दोनों भाई अपने किसी काम से विश्वनाथगंज चौराहे पर गये थे।तभी अचानक दयाराम यादव ने अपने लगभग 20 मोटरसाइकिलों में सवार लगभग 40 गिरोहबंद साथियों के साथ मिलकर सौरभ व उसके भाई अनुराग को घेर लिया और दोनों को पीटना शुरू कर दिया।दोनों को पिटता देख बेहिखोर निवासी अशोक उर्फ शनी, रामनगर निवासी संजय सिंह व रमेश सिंह बीच बचाव करने लगे। तभी दयाराम यादव उर्फ राजू बोरा धर्मेंद्र कुमार यादव उर्फ कल्लू प्रधान निवासी ग्राम बनपोकरा,रामनरेश यादव निवासी बनपोकरा, राधेश्याम यादव निवासी बनपोकरा,दिवाकर यादव निवासी बनपोकरा व शुभम यादव आदि ने बीच बचाव कर रहे अशोक, संजय, रमेश की भी पिटाई लोहे की सरिया,फँटी,धारदार हथियारों,अवैध असलहों की बट से कर दी।
अभी हाल ही में कुछ महीने पहले जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने अलावलपुर ग्रामसभा की प्रधान को वित्तीय अनियमितताओं के चलते निलंबित कर दिया था। लेकिन दयाराम उर्फ राजू बोरा को लगता है कि कुतुबपुर बिछौरा निवासी राकेश सिंह, रामनगर निवासी संजय सिंह व सुल्तानपुर जनौली ग्राम प्रधान ने ही इनकी ग्राम प्रधान निलंबित करवाया है। इसलिए दयाराम उर्फ राजू बोरा इन लोगों के परिवार को प्रताड़ित कर रहा है।दयाराम उर्फ राजू बोरा के इस आपराधिक कृत्यों से क्षेत्रीय जनता भयभीत व डरी सहमी हुई है।दयाराम यादव उर्फ राजू बोरा जगतपुर थाना क्षेत्र में आतंक का पर्याय बन चुका है।जिससे स्थानीय लोगों में भय का माहौल बना हुआ है।
पवन मौर्य रिपोर्ट