निशुल्क यूनिफॉर्म वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

40

महराजगंज (रायबरेली)। क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय असनी में निशुल्क यूनिफॉर्म वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला अध्यक्ष शिव शंकर सिंह, ब्लाक अध्यक्ष मधुकर सिंह , जिला ऑडिटर एवं एबीआरसी जयकरण,ग्राम विकास अधिकारी प्रमोद अवस्थी, पूर्व ब्लाक प्रमुख एवं जिला पंचायत सदस्य रामशंकर चौधरी, ग्राम प्रधान श्रीमती सुरेशा देवी, हरदोई न्याय पंचायत एनपीआरसी सरोज कुमार एवं कुलदीप कुमार सहित अन्य गणमान्य उपस्थित हुए।

कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाध्यापिका श्रीमती सीमा मैथ्यूज ने सभी अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान से किया इस दौरान स्वागत गीत पर छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात खंड शिक्षा अधिकारी महोदय ने इस कार्यक्रम के आयोजन एवं विद्यालय की व्यवस्था को देखते हुए प्रधानाध्यापिका श्रीमती सीमा मैथ्यूज की सराहना की तत्पश्चात जिलाध्यक्ष श्री शिव शंकर जी द्वारा सभी अभिभावकों को शिक्षा के महत्त्व एवं व्यवस्थाओं से अवगत कराते हुए बेटियों के लिए सरकार द्वारा कन्या सुमंगला योजना की जानकारी देते हुए कक्षा 1 व कक्षा 6 की छात्राओं को इसके लाभ एवं आवेदन की प्रक्रिया से अवगत कराया। तत्पश्चात यूनिफॉर्म वितरण किया गया जिससे विद्यालय में पढ़ने वाले नौनिहाल बच्चे निशुल्क ड्रेस पाकर खुशी से झूम उठे ।

अंत में खंड शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा वृक्षारोपण के पश्चात कार्यक्रम का समापन किया गया।

अनुज मौर्य/अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleपुलिस क्षेत्राधिकारी ने किया मेजर रामफल इण्टर कालेज में वृक्षारोपण
Next articleविधायक ने विधान सभा सचिवालय को पत्र लिखकर उठाई समस्या