नीलगाय से टकराया बाइक सवार अधेड़ गंभीर रूप से घायल

18

राहगीरों ने फोन कर बुलाई एंबुलेंस,भेजा इलाज के लिए अस्पताल

लालगंजः(रायबरेली)!सोमवार को लालगंज-सरांय बैरिहा खेडा मुख्य मार्ग पर उस वक्त लोगों का मजमा लग गया जब एक बाइक सवार अधेड सडक हादसे का शिकार हो गया!यह सडक हादसा नीलगाय से टकराने से हुआ!जानकारी के मुताबिक शिवगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत बेडारु गांव निवासी रामकुमार पुत्र स्व. राम प्रसाद सोमवार की सुबह लगभग 11:00 बजे बाइक से अपनी मां की अस्थियों को लेकर उत्तरवाहिनी गंगानदी रालपुर घाट जा रहा था और जैसे ही वह लालगंज-सरांय बैरिहा खेडा मुख्य मार्ग स्थित कटहा के जंगल के पास (भूसू का पुरवा गांव के सामने) पहुंचा,अचानक एक नीलगाय जंगल से तेज दौडती हुई निकली और मुख्य मार्ग को पार करने लगी और तभी वह बाइक सवार से टकरा गई!नीलगाय की टक्कर से बाइक सवार अधेड़ जमींदोज हो गया और इस दौरान अधेड़ बुरी तरह घायल हो गया!अधेड़ के शरीर में कई जगह चोंटे आईं!गनीमत रही कि बाइक में बैठा एक अन्य युवक विनोद कुमार जो कि घायल रामकुमार का भांजा था सकुशल बच गया!वहीं मौके पर पहुंचकर स्थानीयों व राहगीरों ने एंबुलेंस को फोन कर सूचित किया!सूत्रों की मानें तो तकरीबन एक घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंची एंबुलेंस द्वारा घायल अधेड को इलाज हेतु अस्पताल ले जाया गया!

सन्दीप फ़िज़ा रिपोर्ट

Previous articleलाखों के आभूषण व नगदी लेकर रफूचक्कर हुए चोर
Next articleसंदिग्ध परिस्थितियों में व्रद्ध महिला की हुई म्रत्यु