नेहरू युवा केंद्र द्वारा संचालित सिलाई-कढ़ाई केंद्र का राजकीय सिलाई केंद्र में उद्घाटन कार्यक्रम संपन्न हुआ

34

महाराजगंज (रायबरेली)। बुनियादी व्यवसाय शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र द्वारा संचालित सिलाई- कढ़ाई केंद्र का पूरे मूड़ू ,अतरेहटा स्थित राजकीय सिलाई केंद्र में उद्घाटन कार्यक्रम संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य प्रभात साहू , प्रधान प्रतिनिधि अभिषेक यादव व प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष विनोद अवस्थी ने फीता काटकर प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया। मुख्य अतिथि प्रभात साहू ने कहा महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए नेहरू युवा केंद्र द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम प्रशंसनीय हैं। ग्रामीण स्तर पर इस प्रकार के स्वरोजगार कार्यक्रम महिलाओं को आगे बढ़ने का संबल प्रदान करते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष विनोद अवस्थी ने कहा कि शिक्षा के साथ हुनर सीखना आज के समय की आवश्यकता है। हुनरमंद लोग कभी बेरोजगार नहीं रहते। प्रधान प्रतिनिधि अभिषेक यादव ने कहा महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए नेहरू युवा केंद्र द्वारा चलाए जा रहे हैं इस प्रकार के कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण के मजबूत आधार हैं। इस अवसर पर उपस्थित नेहरू युवा केंद्र के एन० वाई०वी० निरंकार यादव ने बताया कि नेहरू युवा केंद्र के कार्यक्रमों में महराजगंज ब्लॉक का सर्वश्रेष्ठ योगदान व प्रदर्शन रहता है। इसी क्रम में हनुमानगढ़ी मेला ग्राउंड में दिनांक 26 व 27 को ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा, वीरांगना झलकारी बाई विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील त्यागी, इरशाद सिद्दीकी, शादाब सिद्दीकी, कामरान सिद्दीकी, विकास श्रीवास्तव, अविनाश, सभासद फिरोज अहमद, अंकित यादव,प्रशिक्षक कृष्णा देवी सहित सैकड़ों की संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं।

अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleपर्यटन स्थल गंगा तट से बस ना चलने से श्रद्धालुओं को होती है परेशानी- बृजेश दत्त गौड़
Next articleपति का लाखों रुपये लेकर पत्नी हुई फरार का लगाया पति ने आरोप