नोडल अधिकारी ने जानी आंगनबाड़ी की हकीकत

214

महराजगंज (रायबरेली)। शासन द्वारा गठित टीम की नोडल अधिकारी नेहा सिंह (जिला उद्योग अधिकारी)के द्वारा विकास क्षेत्र के कईकी विद्यालय में आंगनबाड़ी केंद्र की जांच की गई प्रा वि मोन के आंगनबाड़ी केंद्र पर नोडल अधिकारी द्वारा छः माह के उपरांत बच्चों को दिया जाने वाले अर्धठोसाहार खिलाया गया। नोडलटीम के साथ खण्ड शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार , बालविकास अधिकारी डीह भी मौजूद रहे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नोडल अधिकारी नेहा सिंह ने कैर, मोन, आदि केन्द्रों के पश्चात महिलाथाना दिवस तथा कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय पाराकला काभी निरीक्षण किया ।

अनुज मौर्य/अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleस्वामी प्रसाद मौर्य 23 को ऊँचाहार में सुनेंगे जनता की मन की बात
Next articleप्रमुख सचिव ने महिला कल्याण से जुड़ी योजनाओं की प्रगति की जमीनी हकीकत जानने के लिए महिला अधिकारियों की गठित टीमों को किया रवाना