रायबरेली। डलमऊ कोतवाली क्षेत्र में पुरानी दुश्मनी के चलते एक युवक की नौटंकी देखने के दौरान हुए विवाद में गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात पूरे बद्री सिंह मजरे रसूलपुर धरावा गांव में सोमवार को देर रात उस वक्त हुई जब सब लोग नौटंकी देख रहे थे। मृतक युवक से गांव के ही तीन युवकों की आपस में कहासुनी हुई उसी के बाद उन लोगों ने गोली मार दी। गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे परिजनों द्वारा आनन-फानन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। बहन की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। घटना के बाद आक्रोषित गांव वालों ने दबंगों की बाइक को आग के हवाले कर दिया। जानकारी के अनुसार डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के पूरे बद्री सिंह मजरे रसूलपुर धवा गांव निवासिनी माया देवी ने डलमऊ कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि गांव में सोमवार को गांव के ही शोभालाल के पुत्र के मुंडन के अवसर पर आयोजित की गई नौटंकी कार्यक्रम को देखने के लिए मेरा भाई वासुदेव गया था। वहीं सड़क के किनारे बैठ कर नौटंकी देख रहा था कि तभी गांव के सानू सिंह और सत्यम सिंह के साथ बासी परान ग्राम निवासी दीपू सिंह नौटंकी देखने आए और मेरे भाई से सड़क किनारे बैठने को लेकर कहासुनी होने लगी। इतने में सानू सिंह ने अवैध तमंचा निकालकर मेरे भाई को गोली मार दिया। जिससे वह घायल होकर जमीन पर गिर गया और तड़पने लगा। सूचना पर परिजनों द्वारा घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। कोतवाली प्रभारी लक्ष्मीकांत मिश्रा ने बताया की तहरीर मिली है। तीन लोगों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। आरोपियों को शीघ्र ही गिरफ्तार किया जायेगा।