सलोन (रायबरेली)। इंटर कालेज में कार्यरत षिक्षकों को उनका हक दिलाने और कालेज के आय-व्यय का ब्यौरा न देने के मामले को लेकर पूर्व प्रबंधक का परिवार धरने पर बैठ गया। धरने पर बैठे लोगों ने मौजूदा प्रबंध तंत्र पर तमाम गंभीर आरोप लगाए हैं। जानकारी के अनुसार लक्षेस्वर विद्या मंदिर इण्टर कालेज रग्घूपुर विद्यालय के पूर्व प्रबंधक स्व आनंद प्रकाश पाण्डेय के परिवार ने विद्यालय परिसर में धरना देकर शिक्षकों एवं कर्मचारियों का वेतन दिये जाने की मांग की। धरने पर बैठी पूर्व प्रबंधक की पत्नी श्रीमती कलावती पाण्डेय और विद्यालय के अध्यक्ष राघवेंद्र पाण्डेय ने धरना देते हुए कालेज के मौजूदा प्रबंधन का कार्य देख रहे लोगों पर तमाम आरोप लगाए। इन लोगों ने कहा कि अधिकारों का दुरूपयोग किया जा रहा है। कालेज के आय-व्यय का ब्यौरा दिया जाए। सतेंद्र पांडेय, ब्रजेंद्र पांडेय आदि धरने पर बैठे रहे।