न्यू स्टैण्डर्ड पब्लिक स्कूल महराजगंज में जन्माष्टमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

60

महराजगंज (रायबरेली)। क्षेत्र के न्यू स्टैण्डर्ड पब्लिक स्कूल सलेथू में जन्माष्टमी का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रधानाचार्य राजीव सिंह ने सर्वप्रथम छात्र एवं छात्राओं को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी तथा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया कि कृष्णजन्माष्टमी भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव है। यह पर्व पूरी दुनिया में पूर्ण आस्था एवं श्रद्धा के साथ मनाया जाता है। जन्माष्टमी को भारत में ही नहीं, बल्कि विदेशों में बसे भारतीय भी पूरी आस्था व उल्लास से मनाते हैं। इस अवसर पर छात्र एवं छात्राओं के द्वारा विभिन्न मनमोहक झाकियां प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम के अंतर्गत मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमे सुभाष हाउस की टीम विजेता रही। कृष्णलीला के अंतर्गत कृष्ण जन्म, सकटासुर वध, कृष्ण सुदामा मिलन, कंश वध, आदि से सम्बंधित झाकियां प्रस्तुत की गई।

इस अवसर पर को-ऑर्डिनेटर मैडम रजनी श्रीवास्तव, सचीन्द्र मिश्रा, हरिवेश, संतोष मिश्रा, एकता, अरीबा, कृष्णा, प्रज्ञा, पूजा, पारुल आदि अध्यापक एवं अध्यापिकाएं तथा उपस्थित रहे ।

अनुज मौर्य/अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleअज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौत और दूसरा गंभीर रूप से घायल
Next articleराइजिंग चाइल्ड स्कूल में कृश्ण जन्म उत्सव मनाया गया