नसीराबाद (रायबरेली)। सोमवार को सवेरे करीब 11 बजे नगर पंचायत नसीराबाद में तैनात सफाई नायक मुर्तुजा का 13 वर्षीय पुत्र मोहम्मद सुहैल की पंखा ठीक करते करते समय अचानक करेंट से आ जाने से करंट की चपेट में आकर मौत हो गयी। अचानक हुये इस दर्दनाक हादसा से घर में कोहराम मच गया है
सोमवार की सुबह नसीराबाद कस्बे के मोहल्ला नाका वार्ड नंबर. 9 निवासी नगर पंचायत नसीराबाद में तैनात सफाई नायक मोहम्मद मुर्तज़ा का 13 वर्षीय बेटा मोहम्मद सुहैल घर के कमरे में लगा बिजली का पंखा रूक ठीक कर रहा था, अचानक पंखे से करंट उतर आया जिसकी चपेट में आकर मो सुहैल ज़मीन पर गिरकर तड़पने लगा यह देख घर के बच्चों ने शोर मचाना शुरू किया तो आस पड़ोस के तमाम लोग दौड़ पड़े और बालक को सीएचसी नसीराबाद ले गये जहॉ मौजूद डा. मोहम्मद अब्बास ने उसे मृत्यु घोषित किया। बताते हैं कि मृतक कस्बे के मदरसा सैयदना आदम अलै. में दीनी तालीम हासिल कर रहा था। वह चार भाई दो बहनों में तीसरे नंबर पर था घटना के समय घर की महिलायें खेत पर थी और बालक का पिता नगर पंचायत में ड्यूटी कर रहे थे। अचानक हुये इस दर्दनाक हादसा से परिवार सहित पूरे कस्बे में कोहराम मच गया और कस्बे के लोग शोक संवेदना के लिए मृतक घर पहुंचे, उधर जैसे ही नगर पंचायत के सफाई नायक के बेटे की मौत की खबर नगर पंचायत नसीराबाद पहुँची वहॉ शोक में पहले दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी फिर नगर पंचायत कार्यालय में अवकाश की घोषणा की गयी। बाद में मृतक सुहैल का शव देर शाम उसके पैत्रिक बाग़ में दफ़नाई गयी इस मौके पर सैकड़ों लोग मौजूद थे।
अनुज मौर्य/मुस्तकीम अहमद रिपोर्ट