पंचशील महाविद्यालय में रहा जश्न का माहौल

151

जगतपुर (रायबरेली)- पंचशील पीजी कॉलेज सम्राट नगर इटौरा बुजुर्ग में आज सुबह से ही अतिथियो का जमावडा देखने को मिला।महाविद्यालय 15वां वार्षिक समारोह मना रहा है।जिसके मुख्य अतिथि माननीय भंते सील रत्न जी सदस्य अंतरराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान लखनऊ उत्तर प्रदेश सरकार, विशिष्ट अतिथि माननीय धर्मेंद्र सिंह पूर्व संगठन मंत्री विश्व हिंदू परिषद अवध क्षेत्र लखनऊ, सर्वप्रथम भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया ।

विद्यालय के प्रबंधक बी एन मौर्य एवं प्राचार्य डॉ राजेश कुमार सोनकर ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर स्वागत किया विद्यालय की मैनेजिंग ट्रस्टी अंजलि मौर्य ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में इंटर कॉलेज और डिग्री कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा कार्यक्रमों की मनमोहक झांकियां प्रस्तुत की गई दर्शक दीर्घा में बैठे विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं अभिभावक मंत्रमुग्ध हो गए ।
और छात्र-छात्राओं ने कई गीतों पर लोगों के मन में मोह लिए मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि ने अपने संबोधन में छात्र-छात्राओं के बौद्धिक चरित्र एवं उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए । कार्यक्रम की सराहना की साथ ही यह भी बताया इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम से समाज की दिशा एवं दशा बदलती है ।

सम्मान समारोह में मैनेजिंग ट्रस्टी अंजलि मौर्य के द्वारा 150 समाजसेवियों को अंग वस्त्र प्रदान किए गए।और अपने अभिभाषण में मेधाविओं को बेहतर शिक्षा मुहैया कराने हेतु आगे नए पाठ्यक्रम शुरू कराए जाने की बात कही और सम्मान समारोह में पधारे अतिथि गणों का आभार व्यक्त किया। विद्यालय के प्राचार्य डॉ राजेश सोनकर ने कार्यक्रम की सफलता के लिए छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों एवं विद्यालय के शिक्षकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
तथा कार्यक्रम के समापन पर छात्र छात्राओं को और मेधावी ओं को शील्ड देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर मौजूद श्रीकांत पांडे अर्चना सिंह एवं समस्त सम्मानित क्षेत्रीय जन एवं छात्र छात्राएं उपस्

Previous articleराकेश सिंह ‘राना’ की अगुवाई में संपन्न हुआ नुक्कड़ सभा कार्यक्रम
Next articleआखिर यात्रियों ने इस ट्रेन के खिलाफ क्यों खोल दिया मोर्चा