पंचायती राज उपनिदेशक ने गंगा ग्रामो का किया निरीक्षण ।

82

डलमऊ रायबरेली

डलमऊ कोतवाली क्षेत्र में गंगा ग्राम की तैयारियों को लेकर मंगलवार को उपनिदेशक पंचायती राज ने डलमऊ के गंगा ग्रामो में पहुचकर निरीक्षण किया जहाँ पर उन्होंने गंगा तालाब ,गंगा चबूतरा,अंत्येष्टि स्थल के साथ साथ गंगा तालाब में चल रहे काम को भी देखा एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए जानकारी के अनुसार बता दे कि प्रदेश सरकार की महत्वकांशी गंगा यात्रा 27 जनवरी से 31 जनवरी तक प्रस्तावित है जिसमे गंगा के तटिय छेत्रो में बसे गावो को गंगा ग्राम में चयनित कर उनका कायाकल्प किया जा रहा जिसमे गंगा तालाब,खेल कुद मैदान,खाद के गड्ढे बनाये जा रहे है जिसकी तैयारियों को लेकर तहसील कर्मचारियों से लेकर जिले स्तर तक के कर्मचारी कपकपाती ठंड में भी पसीना बहा रहे है मंगलवार को लखनऊ मंडल के उपनिदेशक पंचायतीराज अनिल कुमार सिंह ने डलमऊ के गंगा ग्राम डलमऊ खपरा ताल,चकमालिक भीटी आदि गांवों में जाकर गंगा तालाब ,गंगा चबूतरा कायाकल्प कूड़ा डंपिंग स्थल के निर्माण में चल रहे कार्यो का निरीक्षण किया एवं संबंधित अधिकारियों को समय से कार्य पूर्ण कराने के सख्त निर्देश दिए इस मौके पर सहायक अधिकारी पंचायत श्रवण कुमार श्रीवास्तव, ग्राम विकास अधिकारी राज कुमार रावत ,सुशील यादव ,आदि लोग मौजूद रहे।

Previous articleकृष्ण की बाल लीलाएं सुन भाव विभोर हुए भक्त
Next articleआखिर क्यों अनुपस्थित सफाई कर्मचारियों पर होगी कार्यवाही