पंचायत उप चुनाव के मतगणना की तैयारियां पूरी

33

डलमऊ रायबरेली – ब्लॉक सभागार डलमऊ में सोमवार सुबह 8:00 बजे से होने वाली मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं उपजिलाधिकारी डलमऊ विजय कुमार ने रविवार को ब्लॉक सभागार का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान उन्होंने कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए । 12 जून को संपन्न हुए पंचायत उप चुनाव के वोटों की गिनती सोमवार को ब्लॉक सभागार के सभाकक्ष में होनी है जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं एक जिला पंचायत सदस्य व 18 ग्राम पंचायत सदस्य के लिए होने वाली गिनती के लिए 17 टेबिल लगाई गई हैं जिनमें एक रिटर्निंग ऑफिसर की देखरेख में मतगणना कराई जाएगी सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं रविवार को सभागार के निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी डलमऊ विजय कुमार ने खंड विकास अधिकारी व एडीओ पंचायत को मतगणना संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए साथ ही बैरीग्रेटिंग व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी जानकारी ली सुबह 8:00 बजे से होने वाली मतगणना के लिए 42 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए गए हैं मतगणना स्थल में उम्मीदवारों के अतिरिक्त उनके एजेंटों को प्रवेश की अनुमति रहेगी वाहनों को मतगणना स्थल से दूर रखा जाएगा इस मौके पर खंड विकास अधिकारी डलमऊ सुषमा देवी एडीओ पंचायत डलमऊ श्रवण कुमार श्रीवास्तव कोतवाली प्रभारी डलमऊ राजेश सिंह उपस्थित रहे ।

विमल मौर्य रिपोर्ट

Previous articleकनपटी पर तमंचा सटाकर दूकानदार से नगदी व सामान लूटा बदमाशो ने
Next articleपत्रकार की हत्या मामले में एबीपीएस ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौपा