पंचायत चुनाव नज़दीक आते ही नकली शराब बनने व बेचने का खेल हुआ शुरू

182

महराजगंज रायबरेली
पंचायत चुनाव नजदीक आते ही मिलावटी शराब का धंधा जोर पकड़ रहा है यह गोरखधंधा सरकारी दुकान पर भी जारी है, मिलावट के कारण शराब का सेवन करने वालों का विश्वास भी डगमगाने लगा है, जैसे जैसे पंचायत चुनाव नजदीक आ रहे शराब माफियाओं ने शराब मे मिलावट का खेल और बढ़ा दिया है, वही शराब माफियाओं के कारण यह धंधा फल फूल रहा हैं तो वहीं पुलिस मिलावटी शराब को लेकर महीने में एक दो छोटी मोटी कार्यवाही कर प्रशाशन को गुमराह कर देती है, मिलावटी शराब के कारण प्रदेश मे कई घटनाएं पूर्व मे घटित हो चुकी है जिसमें मिलावटी शराब पीकर लोगों की जान जा चुकी है लेकिन फिर भी आबकारी विभाग ने इन घटनाओं से सबक नहीं ले रहा है, जिससे मिलावटखोर मनबढ़ हो रहे हैं ‌क्षेत्र में इस समय सरकारी ठेकों पर मिलावटखोरों का बोलबाला है अंग्रेजी शराब से लेकर देसी शराब के ठेकों पर मिलावटी दारू जोर शोर से बेची जा रही है वही आबकारी विभाग की टीम समय समय पर कड़ी कार्यवाही करती रहती है लेकिन चोरी छुपे लोग नकली शराब का जखीरा दुकानों में पहुँचने लगा है वही आबकारी अधिकारी राजेश्वर मौर्य ने बताया कि जिले अलग अलग क्षेत्रो के लिये टीमें घटित की गई हैं जो हर शराब की दुकानो पर जाकर चेकिंग कर रही हैं वही शराब प्रेमियो ने जिले के अधिकारियो से मिलावट पर अंकुश लगाने की मांग की है।

अनुज मौर्य /एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleगायत्री गंगा परिवार के अजीत सिंह का अवतरण दिवस सादगी पूर्ण ढंग से मनाया गया, शुभचिंतको ने दी बधाई
Next articleघरौनी कार्यक्रम से इन पांच गाँवो की बदलेगी सूरत,ड्रोन कैमरे से हुआ गाँवो का सर्वे