सलोन (रायबरेली)। गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा की ओर से गुरु गोविंद सिंह के 352वें प्रकाश उत्सव के उपलक्ष में सोमवार को भव्य नगर शोभा यात्रा निकाली गई।इस अवसर पर जो बोले सो निहाल के उदघोष से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया।संगतों ने गुरुवाणी गायन कर माहौल को भक्तिमय कर दिया। नगर कीर्तन की अगुवाई पंच प्यारों ने की उसके बाद बैंड की धुन पर शब्द वाणी करते जत्थे, संकीर्तन करती महिलाएं, हैरतअंगेज करतब दिखाती गतका पार्टियों के पीछे साफ- सफाई पार्टी चल रही थी।इस दौरान गुरुग्रंथ साहिब की भव्य सजी पालकी, वीर खालसा दल की गतका पार्टी के हैरतअंगेज कारनामे जैसे गले पर गरी का गोला रखकर तलवार से वार करना, बर्फ की सिल्ली सीने पर रखकर हथौड़े से तोड़ना आकर्षण का केंद्र रहा। गुरुद्वारा सलोन साहिब से अरदास के बाद शुरू हुई शोभा यात्रा कस्बे के रामलीला रोड से होते हुये सब्जी मंडी, स्टेटबैंक, बस स्टॉप तहसील चौराहा,विशाल मैरिज लान,फिर दुर्गा पूजा पंडाल के समीप समापन हुआ। इस मौके पर गुरु सिंह सभा के प्रधान परमजीत सिंह,नगर पंचायत अध्यक्ष असफाक चौधरी,व्यापारी नेता बसन्त सिंह बग्गा,हरिचरन सिंह,मोनू अरोड़ा,जगजीत सिंह,गुरुविंदर सिंह,महेंद्र सिंह,लकी,राकी,कैनी सरदार आदि लोग मौजूद रहे।