आखिरकार एसडीएम ने भ्रष्ट सेमरी रनापुर के कोटेदार को किया निलंबित

134

लगातार कोटे में धांधली व अभद्रता का आरोप लगा रहे थे उपभोक्ता


ऊंचाहार रायबरेली
तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत सेमरी रनापुर के कोटेदार के खिलाफ जांच में उपभोक्ताओं द्वारा लगाए गए आरोप सही पाए गए मामले में आपूर्ति निरीक्षक की जांच रिपोर्ट के बाद एसडीएम ने कोटे को निलंबित कर दिया दरअसल बीते 30 दिसंबर को सेमरी रनापुर के सैकड़ों ग्रामीणों ने तहसील मुख्यालय पर कोटेदार के खिलाफ घटतौली , अभद्रता व राशन ना देने का आरोप लगाते हुए जमकर प्रदर्शन किया था इसके बाद एसडीएम के जांच कर कारवाई की बात पर ग्रामीण मान गए थे परंतु जब हफ्तो बीत गए फिर भी कार्रवाई नहीं हुई दोबारा सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण ट्रैक्टर ट्राली में बैठकर तहसील मुख्यालय पहुंचे थे और तहसील प्रशासन पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए जमकर प्रदर्शन किया था उस समय ग्रामीण काफी उग्र थे और तुरंत कार्रवाई की मांग करते हुए एसडीएम कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गए हालांकि एसडीएम व तहसीलदार के समझाने बुझाने पर ग्रामीण फिर से मान गए इसके अगले ही दिन आपूर्ति निरीक्षक अविनाश चंद्र पांडे सेमरी रनापुर गांव पहुंचे जहां पर ग्रामीणों के बयान दर्ज किए साथ ही कोटेदार का स्टाफ भी जांचा जांच के दौरान कोटेदार के खिलाफ कई शिकायतें मिली जांच के बाद रिपोर्ट को आपूर्ति निरीक्षक ने एसडीएम को सौंप दिया जांच रिपोर्ट के आधार पर ग्रामीणों द्वारा लगाए गए आरोप सही पाए थे जिस पर एसडीएम ने कार्रवाई करते हुए बृहस्पतिवार को कोटे को निलंबित कर दिया उप जिलाधिकारी राजेश कुमार वर्मा ने बताया कि आपूर्ति निरीक्षक की जांच में सेमरी रनापुर के ग्रामीणों द्वारा लगाए गए आरोप सही पाए गए जिला अधिकारी के अनुमोदन के बाद उक्त कोटे को निलंबित कर दिया गया है जल्द ही नए कोटे का चयन किया जाएगा।

मनोज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleआमने सामने बाइक की टक्कर से दो की मौत
Next articleनिर्माणाधीन अंडर पास में जलभराव से क्षेत्र की जनता हलकान ,आवा गमन हुआ बन्द