पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का हुआ समापन

104

ऊंचाहार (रायबरेली)। नेहरू युवा केंद्र द्वारा पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन विकासखंड ऊंचाहार सभागार में किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिला युवा समन्वयक गोपेश पांडे जी ने किया, जिसकी मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी ऊंचाहार इंजीनियर रिचा सिंह एवं विशेष अतिथि श्रीमती रंजना चौधरी जिला पंचायत सदस्य रायबरेली उक्त कार्यक्रम में भारत सरकार द्वारा संचालित स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम के पक्ष एवं विपक्ष में युवाओं के बीच संवाद हुआ, जिसमें पक्ष की तरफ से युवाओं ने विचार रखे कि इस कार्यक्रम के द्वारा महिलाओं में सुरक्षा की भावना और स्वच्छता को बढ़ावा मिला है, जिससे बीमारियां आदि दूर करने में काफी मदद मिली है और इसमें बताया गया कि इसी कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम वासियों को शौचालय निर्माण हेतु ₹12000 का प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई और विपक्ष युवाओं ने विचार रखे की इससे जो व्यक्ति सुबह शाम टहल लेते थे उसमेँ व्यवधान पड़ा है। साथ ही शौचालय सफाई की विगत समस्या पैदा हो गई है और सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई प्रोत्साहन राशि शौचालय निर्माण के लिए पर्याप्त नहीं है। उक्त कार्यक्रम के दौरान खंड विकास अधिकारी ने अपने विचार रखे कि युवाओं का यह दायित्व है कि स्वच्छता कार्यक्रम को आगे बढ़ाएं और जो सरकार की योजना है इसका प्रचार प्रसार करें एवं और लोगों में जागरूकता लाएं, जिससे समाज में सफाई के प्रति एक सकारात्मक सोच बन सके। इसी कड़ी में युवाओं का भारतीय लोकतंत्र में योगदान विषय पर भी वाद विवाद हुआ, जिसमें पक्ष में युवाओं ने अपनी बात रखी की युवाओं को राजनीति में सक्रिय योगदान देना चाहिए न कि चुनाव लड़ना चाहिए। अपितु राजनीति के हर स्तर पर अर्थात ना सिर्फ मतदान बल्कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के प्रचार-प्रसार राजनीतिक दलों में भागीदारी आदि के द्वारा भी लोकतंत्र में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करनी चाहिए। विपक्ष में युवाओं ने अपनी बात रखी थी कि राजनीति में युवाओं को नहीं आना चाहिए। अभी तो उन्हें पढ़ाई लिखाई और रोजगार के अन्य साधनों में ध्यान देना चाहिए और राजनीति में आने के लिए उनके पास पर्याप्त अनुभव की कमी होती है। कार्यक्रम के समापन में दिनांक 23 व 24 फरवरी को हुए असलाहपुर में संपन्न ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में विजेता उपविजेता खिलाड़ियों को अतिथियों के द्वारा पुरस्कार वितरित किया गया। उक्त कार्यक्रम में अन्य विशेष अतिथि राकेश मौर्य प्रबंधक डॉ भीमराव अंबेडकर इंटर कॉलेज, सवैया धनी, कुलदीप मौर्य, अभिषेक श्रीवास्तव अध्यक्ष उद्भव फाउंडेशन, रामकिशोर मौर्य आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम का सफल संचालन विकास श्रीवास्तव महासचिव उद्भव फाउंडेशन और समस्त कार्यक्रम 23 ,24, 25 का कुशल संचालन आरबी मौर्य द्वारा किया गया।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleबांग्लादेश: विमान हाईजैक करने वाले संदिग्ध को मारा गया
Next articleडीएम ने बच्चों का टीकाकरण कराकर किया अभियान का शुभारम्भ