पति को पत्नी से तीन तलाक कहना पड़ा भारी ,पहुँच गए सरकारी ससुराल

418

सलोन (रायबरेली)। सलोन कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली एक महिला को तीन तलाक देने वाले उसके पति को पुलिस ने विवाह अधिकार संरक्षण कानून के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।पुलिस के मुताबिक आरोपी ने महिला से दूसरी शादी की थी।जानकारी के मुताबिक इस्लाम पुत्र रहमत उल्ला निवासी बभनपुर थाना नसीराबाद की शादी बसनतगंज बाजार के रहने वाले असलम की पुत्री हुमैरा बानो से सन2011 में हुई थी।सलोन पुलिस को पीड़िता ने तहरीर के मुताबिक बताया था कि उसका निकाह21अप्रैल2011को मोहम्मद इस्लाम के साथ मुस्लिम रीति रिवाज के साथ हुआ था।पीड़िता ने तहरीर में बताया की उसके शौहर ने भाइयो से कहा कि उसकी बहन को वो नही रखेगा उसको तलाक दे दिया है।रविवार को पुलिस ने आरोपी को पकड़कर जेल भेज दिया।सलोन कोतवाल राम आशीष उपाध्याय ने बताया कि तीन तलाक का कानून सख्त है।आरोपी मोहम्मद इस्लाम के खिलाफ उसकी पत्नी की शिकायत के आधार पर धारा 4 मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) अधिनियम के तहत आठ अक्टूबर को मामला दर्ज किया गया है।जिसके बाद रविवार को उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

अनुज मौर्य/प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट

Previous articleडायल 100 भविष्य में इस नम्बर में हो जाएगा स्थान्तरित
Next articleबिजली विभाग का नया कारनामा उपभोक्ता को भेज दिया एक महीने का बिल इतना