पत्नी ने नहीं बनाया चिकन तो शराबी पति ने कर दी पत्नी की हत्या

220

रायबरेली। थाना – गुरुबक्शगंज रायबरेली थाना गुरुबक्शगंज पुलिस टीम द्वारा पत्नी की हत्या करने वाला वाँछित अभियुक्त गिरफ्तार आला कत्ल बरामदः घटना का संक्षिप्त विवरणः दिनांक 05 सितम्बर 2019 को वादी श्री अबधेश पुत्र सीताराम निवासी ग्राम सरैया थाना मौरावां जनपद उन्नाव ने थाना स्थानीय पर लिखित तहरीर देकर बताया कि मेरी बहन की शादी पूरे लाल त्रिवेदी मजरे शेखापुर थाना गुरुबक्शगंज रायबरेली में हुई थी । मेरा वहनोई दिनेश कुमार पुत्र रामदीन निवासी उपरोक्त आये दिन शराब पीकर मेरी बहन को मारता – पीटता था तथा दिनांक 04 सितम्बर 2019 की रात को मेरे बहनोई ने शराब के नशे में लकड़ी से डंडे से पीट – पीट कर मेरी बहन की कर हत्या कर दी है । प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मुअसं – 407 / 2019 धारा – 302 भादवि . के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया था । _ _ _

इस क्रम में कल दिनांक 05 सितम्बर 2019 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में पुलिस टीम थाना गुरुबक्शगंज रायबरेली द्वारा मुखबिरखास की सूचना पर रामसिंह के सिंह के बाग बृहद पूरे लाल त्रिवेदी मजरे शेखापुर थाना गुरुबक्शगंज से मुकदमा उपरोक्त में नामजद वॉछित अभियुक्त दिनेश कुमार पत्र रामदीन निवासी पुरे लाल त्रिवेदी मजरे शेखापुर थाना गरुबक्शगंज रायबरेली को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया । जिसकी निशानदेही पर आलाकत्ल लकड़ी के डंडे को अभियुक्त के घर के सामने रास्ते से झाड़ियों से बरामद कर थाना स्थानीय पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । बरामदगी : एक अदद डंडा ( आलाकत्ल ) । गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरणः

1 – प्रभारी निरीक्षक श्री राकेश कुमार सिंह थाना गुरुबक्शगंज रायबरेली ।

2 – उप – निरीक्षक श्री कामता प्रसाद थाना गुरुबक्शगंज रायबरेली ।

3 – मुख्य आरक्षी श्री सुरेश कुमार थाना गुरुबक्शगंज रायबरेली ।

4 – आरक्षी श्री अरविन्द कुमार थाना गुरुवक्शगंज रायबरेली ।

5 – आरक्षी श्री जगदीश प्रसाद थाना गुरुबक्शगंज रायबरेली ।

6 – महिला आरक्षी सुश्री सरिता गौतम थाना गुरुबक्शगंज रायबरेली मौजूद रहे।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleधूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस
Next articleजब जिलाधिकारी को धमकाना इस युवक को पड़ा भारी, जिलाधिकारी ने भेजवाया उसको सही जगह