पत्नी व उसके होमगार्ड आशिक के साथ मिलकर रच डाली अपने पति की हत्या की साजिश

601

सलोन (रायबरेली)। पत्नी ने होमगार्ड प्रेमी के साथ मिलकर पति को ही मौत के घाट उतार दिया।हत्या की इस वारदात को छिपाने के लिए प्रेमी और प्रेमिका ने मिलकर उसे रस्सी के फंदे से लटकाकर हत्या को आत्महत्या का रूप देने की पूरी कोशिश की।लेकिन कोतवाली पुलिस ने एसओजी,सर्विलांस टीम की मदद से घटना का राजफाश करते हुए दोनों प्रेमी प्रेमिका के इकबालिया बयान के बाद उन्हें जेल भेज दिया।सलोन कोतवाली क्षेत्र के करहिया चौकी अंतर्गत ग्राम सभा चकिया मजरे जौदहा निवासी जगत बहादुर यादव पुत्र जगन्नाथ का शव उसी के घर के कमरे में 16 अगस्त कोफंसी के फंदे से झूलता मिला था।प्रथम दृष्ट्या घटना आत्महत्या की प्रतीत हो रहा था।लेकिन पीएम रिपोर्ट में युवक की मौत गला दबाने से निकलने के कारण पुलिस घटना में पूरी तरह से उलझ गई।पुलिस ने जांच शुरू की तो उसके होश उड़ गये।मृतक की पत्नी सुमन यादव के मोबाइल नम्बर पर कोतवाली में तैनात होमगार्ड जय प्रकाश जोशी पुत्र राजनाथ जोशी निवासी आशियाना नगर कस्बा सलोन के मोबाइल से घण्टो बातचीत की कहानी पुलिस की जांच को नई दिशा दे रही थी।मामला दोनो के बीच अवैध सम्बन्ध का निकला तो पुलिस ने मृतक की पत्नी सुमन और होमगार्ड जय प्रकाश जोशी से अलग अलग पूंछतांछ शुरू की लेकिन दोनों ने पुलिस को गुमराह करने में कोई कोर कसर नही छोड़ी।पुलिस ने जब सख्ती दिखाई तो घटना की गुत्थी परत दर परत खुलती गई।कोतवाली प्रभारी राम आशीष उपाध्याय ने बताया कि जगत बहादुर 16 अगस्त को फ्लाइट से गांव आया।जिसके बाद अपनी पत्नी को लेने अपने ससुराल कसहा का पुरवा थाना संग्रामगढ़ चला गया।लेकिन ससुराल में उसकी पत्नी से उसका झगड़ा गया।वही पत्नी के बर्ताव से त्रस्त युवक अपने घर पहुचा और जमकर शराब पी ।इसी बीच सुमन ने अपने होमगार्ड प्रेमी को फोन कर मायके बुला लिया और पूरी बात बताई।जिसके बाद जय प्रकाश सुमन को लेकर उसी दिन दोपहर को उसके घर पहुँचा।वही पत्नी को प्रेमी के साथ देखते ही जगत बहादुर गुस्से से चिल्लाने लगा।जिसके बाद प्रेमी प्रेमिका ने मिलकर युवक का गला दबा दिया।युवक की मौत के बाद दोनों ने घटना को दूसरा रूप देने के लिए उसके शव को जुट की रस्सी से फंसी के फंदे से लटकाकर भाग निकले।कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मृतक के भाई लाल बहादुर की तहरीर पर दोनों आरोपियों के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्जकर जेल भेज दिया गया है।

अनुज मौर्य/प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट

Previous articleनहीं रहें गरीबों के मसीहा अखिलेश सिंह, लोग क्या भगवान भी नहीं रोक सके अपने आँसू
Next articleट्यूबेल पर सो रहे व्रद्ध किसान की छप्पर के नीचे दबकर हुई दर्दनाक मौत