बछरावां (रायबरेली)। स्थानीय कस्बे के निवासी तथा एक दैनिक समाचार पत्र व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के संवाददाता दीप चंद्र मिश्रा पर बछरावां की कुछ अराजक तत्वों द्वारा किए गए प्रहार के विरोध में स्थानीय कस्बे के पत्रकारों द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार काली पट्टी बांधकर विरोध जताया गया ।एक सामूहिक वार्ता में इन पत्रकारों ने बताया कि आंदोलन के प्रथम चरण में काली पट्टी बांधकर विरोध जताना था ।अगर प्रशासन द्वारा पत्रकार के साथ मारपीट करने तथा अदालत को गुमराह कर 156/ 3 के तहत मुकदमा कायम कराने के प्रयास पर रोक न लगाई गई व हमला करने वालों के विरुद्ध तत्काल आवश्यक कार्यवाही ना की गई तो शीघ्र ही एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा से मिलकर आवश्यक कार्यवाही की गुहार लगाएगा ज्ञात हो कि विगत 22 मई की रात लगभग 10:00 बजे सुंदरकांड समिति व जनक दुलारी ठाकुरद्वारा मंदिर के पुजारी दुर्गा प्रसाद त्रिपाठी के बीच हो रहे विवाद की खबर कवर करने के लिए कस्बे के निवासी दीपचंद मिश्रा मौके पर गए हुए थे ।इसी बीच दुर्गा प्रसाद त्रिपाठी के पुत्रों व स्वयं उनके द्वारा भीड़ पर पथराव कर दिया गया था जिसमें पत्रकार श्री मिश्र घायल हो गए थे ।इसकी प्रथम सूचना उन्होंने थाने में भी दर्ज कराई थी स्थानीय पुलिस द्वारा पुजारी दुर्गा प्रसाद को गिरफ्तार कर चालान किया गया था परंतु उनके दोनों पुत्र आज भी घूम घूम कर पत्रकार को धमकी देने का कार्य कर रहे हैं यह भी पता चला है की दुर्गा प्रसाद त्रिपाठी का एक लड़का है ।वह उक्त पत्रकार को धारा 156 /3 के तहत मुकदमे में अभियुक्त बनाने की कोशिश में लगा हुआ है पत्रकारों ने बार एसोसिएशन अध्यक्ष रायबरेली व सेंट्रल बार एसोसिएशन के इलाहाबाद के अध्यक्ष को पत्र लिखकर निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है।
रिपोर्ट अनुज मौर्य/अनूप कुमार सिंह