पत्रकार पर हुए हमले के मामले में पत्रकारों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

110

ऊंचाहार रायबरेली
नसीराबाद क्षेत्र के एक दैनिक अखबार के संवाददाता व उसके चाचा पर हुए जानलेवा हमले से ऊंचाहार क्षेत्र के पत्रकारों में खासी नाराजगी व रोष व्याप्त है। आज ऊंचाहार प्रेस क्लब के अध्यक्ष बिंदेश्वरी तिवारी की अगुवाई में दर्जनों पत्रकारों ने उप जिला अधिकारी ऊंचाहार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया और नसीराबाद थानाध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की मांग किया वही संवाददाता व उसके परिवार को सुरक्षा प्रदान करने की बात कही। बताते चलें कि दिनांक 18 -06-2020 को जब पत्रकार शिव शंकर वर्मा ने गांव वापस जा रहे थे तभी पहले से ही घात लगाए ग्राम प्रधान व उनके गुर्गों ने संवाददाता पर जानलेवा हमला कर दिया।चीख-पुकार सुनकर पत्रकार के चाचा उसको बचाने दौड़े आरोपियों ने जानलेवा हमला कर दिया जिस पर दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और उनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। पत्थर के परिजनों का आरोप है कि अध्यक्ष नसीराबाद में उनकी तहरीर बदलवा दिया है और ग्राम प्रधान व उनके गुर्गो पर मामूली धाराओ मे मुकदमा दर्ज करके इतिश्री कर लिया। जिससे ग्राम प्रधान के हौसले बुलंद है। बताया जाता है कि शनिवार की शाम को ग्राम प्रधान व उनके गुर्गो द्वारा पुनः पत्रकार के घर पर पथराव किया गया जिस पर मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी सलोन ने तत्काल मुकदमा दर्ज करवा दिया है। ज्ञापन देते समय सर्वेश सिंह चौहान बिंदेश्वरी तिवारी मनीष शुक्ला धीरज सिंह लाल जी शुक्ला अंकित गुप्ता विपुल शुक्ला सहित कई पत्रकार मौजूद रहे।

मनोज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleकोरोना जैसी बीमारी से लड़ते हमे आत्मनिर्भर और सशक्त भारत का निर्माण करना है:अतुल सिंह
Next articleआखिर क्यों व्यापारियों का फूटा गुस्सा