पत्रकार समाज कल्याण समिति द्वारा आयोजित किया गया धूमधाम से वृक्षारोपण कार्यक्रम

16

गांधी जयंती के अवसर तहसील परिसर में किया गया पौधारोपणऊंचाहार रायबरेली
तहसील परिसर में 2 अक्टूबर गांधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर पत्रकार समाज कल्याण समिति द्वारा आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी व तहसीलदार ने तहसील परिसर में पौधरोपण किया शुक्रवार को गांधी जयंती व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर पत्रकार समाज कल्याण समिति ऊंचाहार द्वारा तहसील परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिस के मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी केशवनाथ गुप्ता व तहसीलदार अभिनव पाठक के सर्वप्रथम उप जिलाधिकारी द्वारा झंडारोहण किया गया इसके पश्चात तहसील परिसर में मुख्य अतिथियों द्वारा आम व अमरूद के पौधे रोपित किए गए इस अवसर पर एसडीएम ने पत्रकार समाज कल्याण समिति का आभार व्यक्त किया और कहा की वृक्षारोपण का कार्य बहुत ही पुण्य और पुनीत होता है आज महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर पत्रकार समाज कल्याण समिति द्वारा पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है वास्तव में हम पौधे लगाकर गांधी जी के विचारों को ही आगे नहीं बढ़ा रहे हैं बल्कि एक संस्कृति को बढ़ा रहे हैं उम्मीद है कि लोग इसी से प्रेरणा लेकर पौधरोपण करेंगे इस मौके पर प्रमुख रूप से एसडीएम केशव नाथ गुप्ता, तहसीलदार अभिनव पाठक, नायब तहसीलदार, पत्रकार समाज कल्याण समिति ऊंचाहार तहसील अध्यक्ष विजय सिंह , मनोज मौर्य, संजय तिवारी, आशीष मौर्य, किसलय मालवीय, राकेश यादव, रज्जन मिश्रा लेखपाल विनोद कुमार मौर्य, हनुमंत प्रसाद, स्टोनो जय सिंह ,राजेश कुमार , पुष्पेंद्र सोनकर , रबेन्द मौर्य सहित समस्त तहसील स्टाफ मौजूद रहा बताते चलें कि पत्रकार समाज कल्याण समिति के प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर प्रदेश के सभी जिलों से लेकर तहसील स्तर तक 2 अक्टूबर के दिन पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया रायबरेली में डीएम व पुलिस अधीक्षक ने पत्रकार समाज कल्याण समिति द्वारा आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में पौधरोपण किया।अनुज मौर्य/मनोज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleकोरोना महामारी को लेकर साक्षरता एवं जागरुकता शिविर का हुआ आयोजन
Next articleआखिर महात्मा गांधी एवं लालबहादुर शास्त्री के जयंती पर कांग्रेसियों क्यो रखा उपवास