महराजगंज रायबरेली
कोविड काल के पूर्व से ही पत्रावलियों का निस्तारण ना होने से नाराज अधिवक्ताओं ने नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। नायब तहसीलदार से वार्ता के बाद अधिवक्ता शांत हुए। अधिवक्ताओं ने एक सप्ताह का समय देते हुए तहसील प्रशासन से पत्रावलियों के निस्तारण में तेजी लाने की अपील की।
बताते चलें कि कोविड काल के पूर्व से ही पत्रावलियों का निस्तारण ना होने से अक्रोशित अधिवक्ता शुक्रवार को तहसीलदार कार्यालय के सामने नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए।इस दौरान नायब तहसीलदार ने नारेबाजी व प्रदर्शन कर रहे अधिवक्तो को शांत कराते हुए वार्ता की। अधिवक्ताओं ने नायब तहसीलदार से लंबित पत्रावलियों के निस्तारण में तेजी लाने की अपील की अन्यथा की स्थित में एक सप्ताह बाद अधिवक्ता एक बार फिर विरोध प्रदर्शन को मजबूर होंगे। इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता विद्या सागर अवस्थी, प्रदीप श्रीवास्तव,भूपेश मिश्रा, दीपू अवस्थी, सुशील पांडे, अजय श्रीवास्तव,जय चन्द्र यादव, चंद्र शेखर यादव, शैलेन्द्र सिंह, मनीष तिवारी,राधेश्याम,संजय सिंह, शुभंजय सिंह आदि सहित अन्य अधिवक्ता भीं मौजूद रहे।
एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट