परशदेपुर(रायबरेली)-देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर कोरोना वायरस को लेकर जनता कर्फ्यू के ऐलान के बाद रविवार को आदर्श नगर पंचायत परशदेपुर में कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रशासन ने जनता कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी।कस्बे में जनता कर्फ्यू पूरी तरह सफल रहा।चौकी प्रभारी पवन प्रताप सिंहअपनी पूरी टीम के साथ पूरे क्षेत्र में मुस्तैदी से गश्त करते रहे। पूरा दिन समूचे कस्बे में सन्नाटा पसरा रहा लोग अपने अपने घरों में ही रहे। जनता कर्फ्यू का असर से सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा कोरोना को हराने के लिए लोग घरों में बंद रहे। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रधानमंत्री की अपील से रविवार को पूरे देश में जनता कर्फ्यू लगा। करोना वायरस से बचाव के लिए नगर पंचायत परशदेपुर के ईओ संजय शुक्ला ने नगर में जगह-जगह चूने का छिड़काव कराया।कोरोना वायरस के डर ने लोगों को सफाई के प्रति जागरूक कर दिया है।लोग दिन में कई बार हाथ धो रहे हैं।इसके अलावा रविवार को शाम पांच बजते ही बच्चे, बूढ़े और जवान सभी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के आह्वान पर घर के बाहर , घर की खिड़की,बालकनी व छतों पर पहुंच कर ताली,थाली व शंख बजाकर देश मे कोरोना वायरस के बीच अपनी जान जोखिम में डाल कर लगे स्वास्थ्य कर्मी,प्रशासनिक अधिकारी,पुलिस,मीडिया कर्मी और इसके अलावा इमरजेंसी ड्यूटी में लगे कर्मियों का हौसला बढ़ाया।
एडवोकेट शम्शी रिजवी रिपोर्ट