खीरों (रायबरेली) । पुलिस ने परिवार से भटक कर इधर उधर घूम रही युवती को सही समय मे अपने कब्जे में लेकर परिजनों की तलाश की तो पता लग गया,जिससे उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार रविवार को खीरों प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार सिंह को सूचना मिली कि क्षेत्र के बरवलिया पेट्रोल पम्प पर एक अज्ञात विक्षिप्त युवती घूम रही है जिसका नाम पूनम है और पेट्रोल पम्प पर रोक लिया गया है,सूचना मिलते ही पहुँची पुलिस टीम ने युवती से बात कर थाने ले आये जहाँ पर इंपेक्टर ने बड़े ही सरलता से युवती से बात किया तो उसने अपने घर का पता जौनपुर बताया,जिस पर इंस्पेक्टर ने जौनपुर पुलिस से सम्पर्क किया तो सही जानकारी हो गई,पुलिस के अनुसार जौनपुर के बक्सा थाना क्षेत्र के लकड़ मंडी निवासी नागेंद्र यादव की पुत्री पूनम यादव बीते दो दिनों से लापता थी और परिजन काफी खोजबीन कर रहे थे लेकिन कोई जानकारी नही मिल पा रही थी,लेकिन खीरों पुलिस को सही समय पर जानकारी हो गई और युवती के भाई बबलू से बात हो गई, जिसमें सोमवार खीरों थाने उसकी माँ और भाई पहुंचे जहां पर पुलिस ने युवती को उनके सुपुर्द कर दिया।इस सम्बंध में प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया ने बताया कि सुबह युवती के परिजन आये थे जिन्हें सुपुर्द कर दिया गया हैं।
अनुज मौर्य/धर्मेंद्र भारती रिपोर्ट