परीक्षा फल वितरण कर अभिभावको के साथ की बैठक

64

तिलोई अमेठी –कम्पोजिट विद्यालय भेलाई कला, में परीक्षा फल वितरण ,नामांकन मेला, पुरातन छात्र सम्मेलन ,एवं अभिभावक बैठक कार्यक्रम संपन्न हुआ।कार्यक्रम के मुख्य- अतिथि ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद अशरफ, विशिष्ट-अतिथि बृजेश कुमार सिंह, अनुश्रवण कर्ता/ ए आर पी/विज्ञान तिलोई एवं अध्यक्षता शिव देवी विद्यालय प्रबन्ध समिति अध्यक्ष ने किया। कार्यक्रम का आयोजन धीरेन्द्र प्रताप सिंह, प्रधानाध्यापक व जिलाध्यक्ष उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद अमेठी ने किया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की शिक्षिका अमिता जायसवाल एवं शशि कुमारी सिंह-नोडल संकुल शिक्षक ने किया परीक्षाफल वितरण कक्षा-8 मे दीपांशी प्रथम,गोपी-द्वितीय, एवं वेद श्रीवास्तव -तृतीय रहे, प्रधान मोहम्मद अशरफ ने सभी बच्चों को उपहार देकर सम्मानित व प्रोत्साहित किया।कक्षा-5 में मनीष-प्रथम,शायमाबानो द्वितीय, एवं कु0 ललिता -तृतीय रही, पर्यवेक्षक बृजेश कुमार सिंह एवं शिव देवी अध्यक्ष ने उपहार देकर पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में सत्र भर में नियमित रूप से विद्यालय में उपस्थित रहकर शिक्षण कार्य करने वाले कक्षा-1 से कक्षा- 8 तक के प्रथम द्वितीय, एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को भी उपहार देकर सम्मानित किया गया।

विद्यालय में आमंत्रित पुरातन छात्र था अनीता देवी सहित 16 छात्रों को भी उपहार देकर सम्मानित किया गया। धीरेन्द्र प्रताप सिंह-प्रधानाध्यापक अभिभावक बैठक में उपस्थित समस्त अभिभावकों को भी पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया,और विद्यालय व बच्चों पर।प्रगति की रिपोर्ट अभिभावकों के समक्ष प्रस्तुत किया। बृजेश कुमार सिंह ने विभाग के कार्यक्रमों की जानकारी व बच्चों को नियमित विद्यालय भेजने हेतु अभिभावकों को प्रेरित किया।सत्र भर विद्यालय में समय से उपस्थित रहकर बच्चों को गुणवत्तापूर्ण मध्यान्ह भोजन देने वाली 4 रसोईयों को भी मो अशरफ एवं धीरेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। प्रधानाध्यापक धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने अंग वस्त्र देकर समस्त अतिथियों को सम्मानित किया इस अवसर पर शिक्षिकाओं में रजिया बानो,प्राची श्रीवास्तव, सरिता सिंह,पल्लवी श्रीवास्तव, सुचित्रा सती,विमला देवी-प्रभारी आंगन बाड़ी एवं प्रभावती अनुचर अभिभावकों में हरदेई,साहब प्रसाद, तरूण कुमार,विनोद कुमार रमाकान्ती, गुड़िया, एवं अखतरून निशा सहित सैकड़ों अभिभावक उपस्थित रहे। प्रधानाध्यापक ने आये हुए अभिभावकों का आभार जताया।

शैलेश नीलू रिपोर्ट

Previous articleजरूरी दवाओं के मूल्य में हुई 11 प्रतिशत वृद्धि तत्काल वापस लेने की करी मांग
Next articleचोरो के आगे बौनी साबित हो रही महराजगंज पुलिस