पर्यावरण के संतुलन के लिए हम लोग कम से कम एक पेड़ लगाए : राजेश बहादुर सिंह

101

महराजगंज (रायबरेली)। अमावा ब्लाक के ग्राम पंचायत गढ़ीखास में वर्षा जल संरक्षण ,स्वच्छ भारत मिशन ,पेंशन एव वृक्षारोपण के तहत ग्राम प्रधान लक्ष्मीकांत की अध्यक्षता में हुई जिसके मुख्य अतिथि खण्ड विकास अधिकारी राजेश बहादुर सिंह थे।

खण्ड विकास ने जनमानस को संबोधित करते हुए लोगो से अपील की पर्यावरण के संतुलन के लिए हम लोग कम से कम एक पेड़ लगाए व उसकी देखभाल कर। जिससे हमारा पर्यावरण सन्तुलित होगा वर्षा के जल को खेतो व तालाबो में एकत्रित किया जाय जिससे जल स्तर ऊपर होगा। हमारी जिम्मेदारी हैं कि पानी को बर्बाद न होने दे। क्योकि शुद्ध पेय जल लगातार कम होता जा रहा हैं।वही मुख्यअतिथि ने ब्लाक स्तर पर संचालित होने वाली योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। ग्राम विकास अधिकारी राम नरेश जी ने अपनी रचना के माध्यम से लोगो को जल संरक्षित करने की अपील की। महेंद्र शुक्ला , अतुल ,शिवम सिंह राजीव सोनकर, ने भी सम्बोधित किया। ग्रा0 पंचायत अधिकारी अतीक अहमद ने आये हुए अतिथियों का स्वागत व आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर ग्राम प्रधान राम खेलावन, अरविंद सिंह, राजू, राम औतार,वासुदेव,सुनील खान,ब्लाक के सभी कर्मचारियों ने पेंशन व राशनकार्ड के स्टाल लगा कर आवेदन फार्म भरवाने में लोगो की मदद की । इसमे शब्बीर अहमद, सुरेश मौर्य , कमलेश,शरद चन्द्र तिवारी, कुमार भानू प्रताप,आदि गणमान्य मौजूद रहे।

रिपोर्ट अनुज मौर्य/अशोक यादव

Previous articleअंधा धुंध बिजली कटौती से परेशान उपभोक्त
Next articleसावधान अगर आप जा रहे जिला अस्पताल तो अपने साथ लेकर जाए टॉर्च