पात्र होने के बाद भी विधवा महिला को नहीं मिला आवास

94

ऊंचाहार रायबरेली
एक तरफ जहां प्रदेश की बीजेपी सरकार गरीबों के लिए प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास देने की बात कर रही है और इस पर जोर भी दे रही है मगर कुछ अधिकारियों की लापरवाही के चलते यह योजनाएं गरीब परिवारों तक नहीं पहुंच रही हैं जो पात्र हैं उनको आवास नहीं मिल पा रहा है यह ताजा वाकया ऊंचाहार तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत सवैया हसन के फूल बाग का है जहां की रहने वाली विधवा महिला अनारकली पत्नी स्वर्गीय जसवंत कुमार ने ऊंचाहार तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस कार्यक्रम में जिले के सीडीओ को एक शिकायती पत्र दिया जिसमें विधवा महिला ने बताया कि वह बहुत ही गरीब है इसके पति की मृत्यु 10 वर्ष पूर्व हो चुकी है घर में कमाने वाला कोई नहीं है किसी तरह मेहनत मजदूरी करके अपना व बच्चों का पेट पाल रही है साथ ही महिला ने बताया कि उसके पास रहने के लिए पक्की छत नहीं है किसी तरह सीमेंट की चद्दर त्रिपाल तान कर जीवन यापन कर रही है महिला ने कहा कि इससे पूर्व में भी कई बार अधिकारियों के चक्कर काटे और शिकायती पत्र दिया परंतु आज तक इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं हुई अब देखने वाली बात यह होगी कि सीडीओ इस मामले में क्या कार्रवाई करते हैं क्या विधवा महिला को आवास मिलेगा या इसके शिकायती पत्र को दबा दिया जाएगा या आने वाला वक्त ही बताएगा
अनुज मौर्य /मनोज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleदुकान में हुई चोरियों के खुलासे के संबंध में डीएम व एसपी से की जल्द खुलासे की मांग
Next articleओवरब्रिज निर्माण से आवागमन में हो रही समस्याओं को लेकर व्यापारियों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन