पानी लगाने गए किसान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

437

रायबरेली। बछरावां थाने के बगाही गांव में बीती रात एक किसान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। किसान की मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। मामले की सूचना पुलिस को दी गई है। कस्बे के दक्षिण चमरहिया का रहने वाला राजू (35) पुत्र राम अवतार सोमवार की रात बगाही गांव में अपने खेतों में गेहूं की फसल मे पानी लगाने गया था बताते हैं कि रात में ही उसकी खेतों पर मौत हो गई। जब काफी देर तक वह घर नहीं लौटा तो उसके घर वालों ने खेतों पर पहुंचकर खोजबीन की। वहां पर वह पड़ा मिला। आनन-फानन उसे बछरावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया वहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सराजू की मौत से उसके घर में कोहराम मच गया। मृतक के परिजन अस्पताल से उसका शव लेकर अपने घर चले गए। फिलहाल पुलिस ने मामले ने मामले से अनभिज्ञता जाहिर की है।

Previous articleस्वर्णकार विचार मंच का खिचड़ी भोज सम्पन्न
Next articleINDIA vs AUSTRALIA, 2nd ODI: विराट और धोनी के धमाके से जीती टीम इंडिया, सीरीज 1-1 से बराबर