पान की गुमटी में संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग ,हज़ारों का सामान जलकर हुआ राख

57

डलमऊ रायबरेली – डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के मखदुमपुर उर्फ शेखन पुरवा के नहर की पटरी पर रखी एक पान की गुमटी में गुरुवार बीती रात संदिग्ध परिस्थिति में आग लगने से गुमटी के अंदर रखा लगभग 50,000 का सामान जलकर राख हो गया पीड़ित हरि सेवक तिवारी पुत्र उमाशंकर निवासी मखदुमपुर ने डलमऊ कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराते हुए बताया कि गांव के ही नागेंद्र कुमार गुप्ता उर्फ झब्बू पुत्र राम शंकर पूर्व में से ही कुछ बातों को लेकर विवाद चल रहा था इससे पहले भी आरोपी आग की घटनाओं को अंजाम दे चुका है जिसके चलते आरोपी के खिलाफ पहले से ही डलमऊ थाने में आगजनी के मुकदमे दर्ज हैं जिससे रंजिश के चलते आरोपी ने गुमटी में आग लगाई है जिससे गुमटी में रखा लगभग पचास हजार का सामान व छप्पर सहित जलकर राख हो गया इस बाबत कोतवाली प्रभारी लालचंद सरोज ने बताया कि दुकान में आग लगने की घटना की जानकारी मिली है जांच कर कार्यवाही की जा रही ।

विमल मौर्य रिपोर्ट

Previous articleसंदिग्ध परिस्थितियों में किशोरी ने कमरे के अंदर की आत्महत्या
Next articleरेल रोको आंदोलन में जा रहे किसानों को रास्ते में ही रोक कर लिया ज्ञापन