पीड़ित ने लगाया बैनामा की भूमि पर कब्जा ना देने का आरोप

102

ऊंचाहार (रायबरेली) । कोतवाली क्षेत्र के एक व्यक्ति ने एक युवक पर उसके बैनामे की जमीन पर कब्जा ना करने देने का आरोप लगाया और उसके खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी मामला ऊँचाहार कोतवाली क्षेत्र के पिपरहा मजरे ऊँचाहार देहात का है जहां के रहने वाले कुल्ला ने थाना कोतवाली ऊंचाहार में एक शिकायती पत्र दिया जिसमें बताया कि उन्होंने सन 2016 में उन्होंने ऊँचाहार के रहने वाले राम जागेश्वर पुत्र मैकू से भूमि संख्या 190 में से 70 * 20 फीट भूमि का बैनामा कराया था इसके बाद उक्त जमीन पर नीव खोदकर दीवार उठा दी थी जिसे कुछ दिन पहले राजेश रज्जन पुत्र ईश्वरी ने मिलकर उक्त दीवार को गिरा दिया और जब पीड़ित ने डायल हंड्रेड पर पुलिस को बुलाया तो दबंग दीवार गिराने के बाद उसी दिन से वह सब घर छोड़कर भाग जाए साथ ही धमकी दी कि अगर दोबारा दीवाल बनाओगे तो तुम्हें जान से मार देंगे साथ ही पीड़ित ने आरोप लगाया कि आए दिन दबंग हमें गाली गलौज दिया करते हैं

अनुज मौर्य/ मनोज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleबदायूं के बृजपाल मौर्य की मौत की सीबीआई जांच
Next articleइमाम हुसैन की याद में अक़ीदत के साथ निकला चेहुल्लम का जुलूस