पुरस्कृत हुए प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले प्रतिभागी

165

महराजगंज (रायबरेली)। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत गांधी जयंती के अवसर पर नगर पंचायत महाराजगंज द्वारा राजा चंद्रचूड़ सिंह विद्यापीठ इंटर कालेज महाराजगंज में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि बछरावां विधायक रामनरेश रावत व चेयरमैन सरला साहू ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कालेज के प्रधानाचार्य आयोजन समिति के अध्यक्ष डाॅ. विनय कुमार सिंह ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। समिति के सचिव इरशाद सिद्दीकी ने बताया कि विगत 27 सितंबर से ‘स्वच्छ भारत मिशन’ के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा विषय पर निबंध, भाषण व चित्रकला प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था। उन्हीं में से प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को क्रमशः 3000, 2000 व 1000 रुपए की चेक मुख्य अतिथि बछरावां विधायक राम नरेश रावत द्वारा प्रदान की गयीं। प्रतियोगिताओं में सहयोग करने वाले अध्यापकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। विधायक राम नरेश रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा दिए गए स्वच्छता संदेश को आज पूरा देश अपना रहा है। जिला पंचायत सदस्य प्रभात साहू ने कहा कि नगर पंचायत द्वारा नगर में स्वच्छता के लिए अनेक प्रयास किए जा रहे हैं। सुबह शाम दोनों समय सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। इस अवसर पर माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष जगजीवन प्रसाद शुक्ल, प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष विनोद अवस्थी, खंड शिक्षा अधिकारी लालमणि राम कनौजिया, वरिष्ठ लिपिक रामचंद्र, कार्यक्रम प्रभारी यमुना प्रसाद, प्रधानाध्यापक दयाशंकर सिंह, बृजेश कुमारी श्रीवास्तव, दशरथ कुंवर सिंह, कौशर, श्याम लाल साहू, विनीत वैश्य, अंकुर गुप्ता, नूरुल हसन, अनुज मौर्य आदि लोग उपस्थित रहे।

Previous articleचोरी की मोटर साइकिल के साथ दबोचा गया चोर
Next articleजिले से पांच हजार हिन्दू अयोध्या के लिए करेंगे कूच