पुरानी रंजिश में डियूटी पर तैनात रेलवे कर्मचारी को दबंगों ने पीटा

13

पिता की हत्या के बाद दबंगों ने मृतक के पुत्र को भी पीटा नही हुआ मामला दर्ज

लालगंज-रायबरेली पुलिस का खत्म होता इकबाल जनता के लिए नासूर बनता जा रहा है। जमीनी विवाद वह मामूली विवाद को लेकर आए दिन थाना क्षेत्रों में मारपीट की घटनाएं होती रहती है लेकिन पुलिस सिर्फ 154 का हथियार बनाकर कार्यवाही कर देती है जिससे अपराधी मन बढ़ हो जाते हैं दरअसल मामला लालगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत रानीपुर ग्राम पंचायत का है निवासी मुकेश प्रताप यादव रेलवे कर्मचारी है जिनको उनके ही गांव के विपक्षियों में मनीष कुमार पुत्र राजेश कुमार ,राजेंद्र कुमार यादव पुत्र रामपाल, अंजनी कुमार यादव पुत्र बृजलाल यादव,अर्चना पुत्री राजेश कुमार, चेतना पुत्री राजेश कुमार, राजेश कुमार पुत्र झुरी प्रसाद व अज्ञात 5से 7 लोगो ने पुरानी रंजिश के चलते ड्यूटी पर तैनात रहे रेलवे कर्मचारी मुकेश यादव को लात जूतों से बुरी तरह से पीट दिया और जमकर गाली गलौज दिया जिसको लेकर रेलवे कर्मचारी ने थाना लालगंज में शिकायती पत्र देते हुए जांच कर कार्यवाही की मांग की लेकिन 24 घंटे होने को है अभी तक ना तो चोटिल मुकेश प्रताप यादव का मेडिकल करवाया गया है ना ही उनकी दी हुई तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है ज्ञात हो कि रेलवे विभाग के गेटमैन जो गेट संख्या 75 c रानीपुर लालगंज में तैनात थे जहां पर दबंग विपक्षियों ने जाकर सरकारी कागजात फाड़ते हुए मारपीट करते हुए कहा कि पूर्व में दर्ज मुकदमा वापस ले लो नहीं तो तुम्हें भी तुम्हारे बाप की तरह जान से हाथ धोना पड़ेगा जिस तरह तुम्हारे बाप को मारे हैं उसी तरह तुम्हें भी मार कर फेंक दिया जाएगा घायल पीड़ित ने प्रार्थना पत्र में बताया कि दबंग अपनी बहनों से छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज करवाने की धमकी भी दे डाली इस मारपीट में रेलवे कर्मचारी की वर्दी फाड़ दी गई रेलवे कर्मचारी मदद के लिए चिल्लाता रहा किंतु वहां कोई भी मदद के लिए नहीं आया दबंगों से बच बचाकर किसी तरह से रेलवे कर्मचारी भाग निकला और इस पूरे मामले की शिकायत लेकर थाना लालगंज पहुंचा तो शिकायतकर्ता को ही थाने में बिठा लिया गया लेकिन घायल पीड़ित युवक का कहना है कि अभी तक ना तो पुलिस द्वारा उसका मेडिकल करवाया गया ना ही उसके मुकदमा दर्ज किया गया है पीड़ित के परिजन थानेदार सहित उच्चाधिकारियों की चौखटो के चक्कर लगा रहा है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है

सन्दीप फ़िज़ा रिपोर्ट

Previous articleऔर जब लाइन मैंन से इतने की हो गई लूट
Next articleतो सड़े चने ही कोटेदार ने कर दिया वितरण