पुलिया धंसने से कई गांव का संपर्क टूटा जिम्मेदार बेपरवाह,हर वर्ष धंस जाती है ये सड़क ग्रामीणो में आक्रोश

170

ऊंचाहार रायबरेली

तहसील क्षेत्र के चांदन का पुरवा मजरे सवैया राजे गांव के पास पीडब्ल्यूडी द्वारा बनाई गई सड़क की पुलिया धंसने से दर्जनों गांव का संपर्क पूरी तरीके से टूट गया है लोग जान जोखिम में डालकर आ जा रहे हैं मगर जिम्मेदार इस मामले से अंजान बने हुए हैं जी हां हम बात कर रहे हैं लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय मार्ग से जोड़ने वाले सड़क की जिसे 2 वर्ष पूर्व पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा कबीर चौराहा से आईटीआई कॉलेज होते हुए जमालपुर माफी नहर तक बनवाया गया था इसी रास्ते पर चांदन का पुरवा गांव के तालाब के पास की पुलिया बीती रात हुई तेज बारिश में भरभरा कर सड़क सहित जमींदोज हो गई जिससे आवागमन पूरी तरीके से बाधित हो गया लोग जान को जोखिम में डालकर आने जाने को मजबूर हैं बताते चलें कि पुलिया के दोनों तरफ तालाब है जिसकी गहराई लगभग 70 फीट की आस पास होगी जो इस समय पानी से पूरी तरीके से लबालब है जरा सी चूक में बहुत बड़ी दुर्घटना हो सकती है और इस सड़क से प्रतिदिन चार पहिया वाहन, ट्रक, मोटरसाइकिल, साइकिल से सैकड़ों लोगों का आवागमन होता है सड़क की पुलिया धंसने से क्षेत्र के पूरे चांदन, नया पुरवा, जमालपुर, लोधन का पुरवा, हिसामपुर, मालिन का पुरवा, बीबीचक, सवैया राजे सहित दर्जनों गांव का आवागमन पूरी तरीके से बाधित है गांव निवासी बबलू, राजकुमार, देवनाथ, राकेश अग्रहरी, शशिकांत मौर्य, नीरज कुमार ने बताया कि जब एक हफ्ते पहले बारिश हुई थी तभी सड़क का एक हिस्सा बैठ गया था लेकिन बीती रात हुई बारिश में पुलिया पूरी तरीके से धंस गई जिससे आने जाने का मुख्य रास्ता पूरी तरीके से बंद हो गया है।

अनुज मौर्य/मनोज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleभाजपा सरकार में साढ़े चार वर्षो क़ी उपलब्धियों को लेकर जारी प्रगति रिपोर्ट को झूठ का पुलिंदा:विक्रांत अकेला
Next articleएक दिवसीय प्रवास व परिचय कार्यक्रम का आयोजन