पुलिस अधीक्षक की नेक पहल जिले के हर थाने में मिलेगा गरीब व जरूरतमंदों को खाना

99

रायबरेली-21 दिन लॉक डाउन होने से जहां लोग अपने घरों में कैद हो गए तो वही गरीबो व मजदूर तबका जो जहां था वही फस कर रह गया हैं ऐसे में उनके पास न तो राशन हैं और न ही खाने को कुछ जिसकी वजह से लोग भूखे रहने को मजबूर हो रहे थे ऐसे में सरकार ने भूखे व जरूरतमंदों के लिए लंच पैकेट की व्यवस्था करवाई हैं तो वही प्रदेश के सभी अधिकारियों को भी ये निर्देश दिए है कि वे अपने जनपदों में ऐसे लोगो को चिन्हित कर उनकी मदद करे ,जिसके क्रम में जिले की तेज तर्रार जिला अधिकारी व पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगई खुद ही जगह जगह जाकर गरीबो व जरूरतमंदों को लंच पैकेट बटवा रहे हैं वही पुलिस अधीक्षक ने जिले के सभी थानों में गरीबो निराश्रितों व जो लोग रोड पर पैदल अपने घरो को जा रहे है ऐस लोगों को तत्काल पानी व भोजन मेस से उपलब्ध कराए चाहे वो कोई भी समय हो उन्हें भोजन उपलब्ध कराने की व्यवस्था कराई जाए। जिसके क्रम में सदर कोतवाली में आये गरीब ,मजदूर व ऐसे लोग जो अपने घर पैदल जा रहे उनको राशन व भोजन की व्यवस्था करवाई गई ।इस मौके पर कोतवाली प्रभारी अतुल सिंह,एसएसआई संजय सिंह व कोतवाली की टीम ने भरपूर सहयोग किया।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleजान है तो जहान है हम आपकी सेवा में तैयार हैं ,
Next articleआरेडिका प्रशासन ने लिया संज्ञान, प्रांगण में किसी को खाली पेट न सोना पड़े