पुलिस क़े हत्थे चढ़े दो भैंस चोर, पांच की धड़पकड़ जारी.

38

महराजगंज रायबरेली। ‌
बीते शनिवार की रात गायब हुई भैसों क़े चोरो का खुलासा करते हुए दो अभियुक्तों को कोतवाली पुलिस ने जेल भेजा है वही घटना में संलिप्त पांच अन्य की भी तलाश जारी है । मामले में कार्यकारी प्रभारी निरीक्षक श्यामचंद ने बताया की भैंस चोरी प्रकरण में दो को जेल भेजा गया है, धड़ पकड़ कर पांच अन्य अभियुक्तों को भी गिरफ्तारी की जाएगी। फिलहाल पुलिस की इस कामयाबी से भैंस चोर गिरोह क़े आतंक से लोगो को मुक्ति मिलती दिखाई पड़ रही है।
मालूम हो कि कोतवाली क्षेत्र के रामगुलाम पुत्र शिवलाल निवासी शिवप्रसाद गंज मजरे पहरावां ने पुलिस को प्रार्थनापत्र देते हुए बताया कि उसकी दो भैंस शनिवार की रात चोरी हो गई है। कोतवाली पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए सोमवार की सुबह मऊ नहर के पास भैंसे बरामद कर ली। भैंस ले जा रहे गंगापुर कुटी निवासी दो व्यक्तियों से पूछताछ में उन्होंने बताया कि असर्फाबाद निवासी युवको ने अपनी भैंसें बताकर दो भैंस 27 हजार रुपए में बेची। जिस पर पुलिस ने भैंस खरीददारों को पूछताछ क़े लिए बैठा लिया, इस दौरान पूछताछ के नतीजे पर पुलिस लगातार दबिश देकर भैंस बेचने वाले 5 अभियुक्तों की तलाश कर रही है। मामले में कार्यकारी प्रभारी निरीक्षक श्यामचंद ने बताया की भैंस चोरी में लिप्त गंगापुर कुटी(पूरे शुक्लन) मजरे बारी गोहन्ना निवासी रामसजीवन पुत्र रमापति एवं संतराम पुत्र रामअधीन को कोतवाली पुलिस ने जेल भेजा है वही चोरी में संलिप्त गिरोह क़े पांच अन्य अभियुक्तों की तलाश जारी है।

अनुज मौर्य/अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleकिसने कर डाला बीएसए को इस कारण तलब
Next articleछात्रों के शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार के लिए निष्ठा एप प्रशिक्षण जरूरी – पी एन सिंह