पुलिस की नाक के नीचे हर्ष फायरिंग, युवक घायल

278

सलोन (रायबरेली)। कोतवाली से चंद कदम की दूरी पर हर्ष फायरिंग में एक युवक लहूलुहान होकर गम्भीर रूप से घायल हो गया, और पुलिस इन सब से बेफिक्र चैन की मदमस्त नींद में सोती रही। थाने से दो सौ मीटर की दूरी पर हुई वारदात की गूंज जब आला अफसरों के कानों में गूंजी तो सलोन पुलिस की कुम्भकर्णी नींद टूटी। आनन-फानन में सोसल मीडिया का सहारा लेकर खाकी घटना स्थल पर पहुचीं तो लेकिन इस सम्बंध में कोई कुछ बोलने को तैयार नही हुआ। हालांकि घायल युवक को जिला अस्पताल के बाद ट्रामा सेंटर इलाज के लिए रिफर किया गया है। डीजीपी के कड़े आदेश के बावजूद हर्ष फायरिंग की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा प्रकरण सलोन कोतवाली अंतर्गत कस्बे के मोहल्ले पैगम्बरपुर पूर्वी का है। जानकारी के अनुसार जावेद की पुत्री जेबा का रायबरेली के तेलियाकोट निवासी सादिक अली के पुत्र गुफरान के साथ 24 जनवरी को निकाह तय हुआ है।शादी से दो दिन पूर्व मंगलवार की रात दस बजे हल्दी मेहदी की रस्म को लेकर परिवार के लोग डीजे की धुन में थिरक रहे थे। इसी दौरान किसी अज्ञात युवक की गोलियों की तड़तड़ाहट से खुशनुमा माहौल में हड़कंप मच गया।और पास ही खड़े शाबान21 पुत्र राइस अहमद तेलियाकोट कोतवाली रायबरेली के जांघ में गोली लग गई। खून से लथपथ घायल युवक को परिजनों ने कस्बे के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया।जहां हालत बिगड़ने घायल को जिला अस्पताल से ट्रामा सेंटर इलाज के लिए रिफर कर दिया गया। वही गोली चलने से घायल हुए युवक की घटना की जानकारी पुलिस को सुबह तक नही हुई। मामले को गम्भीरता से देखते हुए डीजीपी ऑफिस से पूरे प्रकरण की रिपोर्ट मांगी गई तो सलोन पुलिस की नींद टूटी। दो घण्टे तक कस्बे में हाथ-पांव मारने के बाद पुलिस ने सोसल मीडिया का सहारा लिया।जिसके बाद घटना स्थल पर पहुचीं पुलिस को कोई कुछ बताने को तैयार नही हुआ। कोतवाली प्रभारी रामाशीष उपाध्याय ने बताया की एक युवक के जांघ में छर्रे लगे है।गुरुवार को लड़की की शादी है। इसलिए हर्ष फायरिंग का सवाल ही नही उठता। बड़ी मसक्कत के बाद घटना स्थल की जानकारी हुई भी तो कोई कुछ बोलने को तैयार नही है।

 

रिपोर्ट : प्रदीप गुप्ता

Previous articleदिहाड़ी मजदूर को कार ने रौंदा, दर्दनाक मौत
Next articleधूमधाम से मनाई गई नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती