पुलिस की मिली भगत पर डलमऊ में हो रहा अवैध खनन

65

डलमऊ रायबरेली – डलमऊ पुलिस की मिलीभगत के चलते डलमऊ कस्बे के साथ तहसील क्षेत्र के गांव गांव में खुलेआम बेखौफ अवैध खनन माफियाओं द्वारा मिट्टी का अवैध रूप से खनन कर व्यापार कर रहे हैं जिससे लाखों रुपए राजस्व का चूना लगा रहे हैं ग्रामीणों द्वारा अवैध खनन होने की सूचना देने के बावजूद भी क्षेत्रीय पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बनी रहती है जिससे अवैध खनन माफियाओं के हौसले बुलंद है और बिना परमिशन के मिट्टी का अवैध खनन करके व्यापारिक उपयोग कर रहे हैं ।
रविवार की देर रात डलमऊ कस्बे में डलमऊ माइनर के पास जेसीबी मशीन से मिट्टी का अवैध खनन करते हुए बेखौफ होकर ट्रैक्टर तालियों के जरिए कस्बे में ही मिट्टी डाली जा रही थी जिसकी शिकायत कस्बा वासियों द्वारा दूरभाष पर डलमऊ कोतवाली को दी गई लेकिन डलमऊ पुलिस द्वारा मौके पर जाकर अवैध रूप से खनन की जा रही मिट्टी को रोकने की जहमत नहीं उठाई गई और बेखौफ होकर पूरी रात ट्रैक्टर ट्राली आ खेतों से जेसीबी मशीन के सहारे मिट्टी का खनन कर व्यवसायिक उपयोग करते रहे उपजिलाधिकारी डलमऊ सविता यादव ने बताया कि यदि अवैध रूप से मिट्टी का खनन किया गया है तो इसकी जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी ।

विमल मौर्य रिपोर्ट

Previous articleसफेद हाथी साबित हो रहा सरकारी नलकूप, जिम्मेदार मौन
Next articleआइटीबीपी में धूमधाम से मनाया गया हिंदी दिवस