पुलिस के लिए चुनौती बनी हैं चोरी की घटनायें

423

महराजगंज (रायबरेली)। कोतवाली क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से जहां आम जनमानस खौफजदा है तो वहीं कोतवाली पुलिस की धरपकड़ से शातिर चोर कोसों दूर हैं। कोतवाली पुलिस की निष्क्रिय कार्यशैली का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि लगातार जनप्रतिनिधियों के यहां हो रही चोरियों के मामले में शातिर चोरों को पकड़ पाना तो दूर की बात है चोरों का सुराग लगा पाना भी कोतवाली पुलिस के वश से बाहर हो चुका है। पूर्व में पहरेमऊ ग्राम प्रधान रही आफताब बानो के घर पर हुई लाखों की चोरी सहित बहादुर नगर पूर्व प्रधान संतोष सिंह व बैखरा प्रधान तथा पहाड़पुर प्रधान के यहां हुई लाखों की चोरियों का कोतवाली पुलिस खुलासा कर पाती कि इससे पहले बेखौफ  हो चले चोरों ने मौजूदा ओया प्रधान व पेशे से अधिवक्ता अशोक यादव के घर नगदी सहित लाखों के जेवरात पार करके पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी। वही चोर जाते-जाते घर के कपड़ों में आग लगाकर पुलिस को चुनौती भी देते गए। कोतवाली पुलिस चोरी की इस घटना में हफ्तों बाद भी चोरों का सुराग नहीं लगा पाई। कोतवाली क्षेत्र में विभिन्न ग्राम प्रधानों के घर हुई लाखों की चोरियों में अब तक चोरों का खुलासा ना हो पाने से जहां जनप्रतिनिधियों का कोतवाली पुलिस से विश्वास उठता जा रहा है। तो वहीं आमजनमानस भी काफी भयभीत है। कोतवाली पुलिस के निष्क्रिय कार्यशैली के पीछे जहां उच्चाधिकारियों ढुलमुल रवैया सामने आता है तो वहीं कोतवाली पुलिस पर बढ़ता राजनीतिक दबाव भी एक प्रमुख कारण माना जा रहा है। जिले में शांत क्षेत्र के रूप में विख्यात कोतवाली क्षेत्र महराजगंज में कई वर्षों से डटे पुलिस के कुछ उच्चाधिकारी घटनाओं के खुलासों के नाम पर भोली-भाली जनता को सिर्फ आश्वासन देते आ रहे हैं। जबकि क्षेत्र में लगातार बढ़ते जा रहे चोरियों के ग्राफ पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। पुलिस की निष्क्रिय कार्यशैली के चलते चोर लगातार अपने मंसूबों में कामयाब हो रहे हैं।

Previous articleपाक जाने वाले सिद्धू से सवाल करेगी जनता : डिप्टी सीएम
Next articleलकड़बग्घा दिखने से ग्रामीणों में दहशत का महौल